रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीटिंग में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल जारी है. इसी कारण इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करना संभव नहीं है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए इससे संबंधित संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि इस ऑपरेशन के तहत अब तक 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। यह बैठक ऐसे समय पर आयोजित हुई है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने बदले की धमकी दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया है कि वे इस पर चुप नहीं रहेंगे और भारत को इसके लिए कीमत चुकानी होगी।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई प्रमुख नेता शामिल हुए, जिनमें समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत, एनसीपी की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास मौजूद थे। इनके साथ जदयू नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान तथा एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक का हिस्सा बने।

पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण संदेश दिया

ऑल पार्टी मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने अपना संदेश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में हम सभी को एक साथ खड़ा रहना है और एकजुटता बनाए रखनी है. यह भी उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए हमले के जवाब में भारत के सैन्यबलों ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया.

भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त

इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साथ साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और अन्य 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में 100 से आतंकी मारे गए हैं.  ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर राजनीतिक दल ने सेना की जमकर तारीफ की है. हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से लगातार गिदड़भभकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि भारत को इसकी कीमत चुकानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *