शेयर बाजार अपडेट्स: भारतीय बाजार में यह तेजी वैश्विक संकेतों में सुधार और कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में बढ़ती खरीदारी के चलते देखने को मिली है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह सकारात्मक रुख बना रह सकता है और बाजार में मजबूती जारी रह सकती है।

नई दिल्ली:
शेयर बाजार में 17 अप्रैल को दोपहर के समय जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरों पर रौनक लौट आई और बाजार में एक बार फिर बुल्स की वापसी साफ दिखाई दी। दोपहर करीब 2:08 बजे तक बीएसई सेंसेक्स ने 1,521.08 अंकों यानी लगभग 1.97 प्रतिशत की शानदार छलांग लगाते हुए 78,565.37 के स्तर को छू लिया। इसी तरह, निफ्टी 50 इंडेक्स में भी जबरदस्त मजबूती देखने को मिली और यह 420.25 अंक यानी 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,857.45 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। इस तेजी का असर व्यापक स्तर पर सभी सेक्टर्स में देखने को मिला, लेकिन अदाणी ग्रुप के शेयरों ने खासतौर पर निवेशकों का ध्यान खींचा। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत बाकी सभी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इनमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया और यह दोपहर के सौदों में लगभग 3 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। वहीं, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। कुल मिलाकर, बाजार में आई इस तेज रिकवरी ने निवेशकों को एक बार फिर आश्वस्त किया है और बाजार के प्रति सकारात्मक माहौल का संकेत दिया है।