Delhi Flights Train Delay: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई है। दिल्ली में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और उड़ाने रद्द हो गई हैं।

Delhi Weather/Fog Today: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। विमान और ट्रेन के मुसाफिरों पर कोहरे का कहर पड़ रही है। बीते शुक्रवार को सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है।

ठंड की ठिठुरन के साथ घने कोहरे ने की दोहरा मार यात्रियों पर पड़ रही है। शुक्रवार को अभी तक का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला। इससे दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। इस वजह से विमान और रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाल थम गई। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों की बिगड़ी समय सारणी की वजह से शनिवार को भी ट्रेनों की चाल थमी रही।इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी का शिकार हुई। रनवे पर दृश्यता घटने की वजह से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई। इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हुई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार में परेशान होना पड़ा। उधर रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से अधिक ट्रेन देरी का शिकार हुई। इसमें दिल्ली पहुंचने वाली 41 से अधिक ट्रेन परिवर्तित समय से रवाना की गई। देरी से चलने वाली ट्रेन में मुख्य रूप से महाबोधी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सात घंटे से अधिक, पूरबिया एक्सप्रेस 4 घंटे से अधिक, विक्रमशिला 3 घंटे से अधिक देरी से संचालित हुई। इसी तरह महाकौशल, गोमती, अमृतभारत, हावड़ा राजधानी, सियालदाह राजधानी, वंदे भारत, कैफियात, मगध, कानपुर शताब्दी, भी देरी से चली। उत्तर भारत में चलने वाली ट्रेन के साथ ही दक्षिण भारत की तरफ आवाजाही करने वाली लंबी दूरी की ट्रेन भी कोहरे की गिरफ्त में आ रही है। इनमें कर्नाटक एक्सप्रेस, केरल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल है।

शुक्रवार सुबह पूरा दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। इस कारण दृश्यता काफी कम हो गई। पालम और आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 9:30 बजे तक दृश्यता शून्य हो गई। इसका असर यातायात पर भी देखने को मिला। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दीं। घने कोहरे और धूप नहीं निकलने से दोपहर तक ठिठुरन का अहसास रहा। दोपहर बारह बजे के बाद धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली। 

शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री 21.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तीन चार दिन में ठंड का प्रकोप और देखने को मिलेगा। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चलने से शीत लहर जैसी स्थिति रहेगी। वहीं शनिवार को भी घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह सात बजे से आईजीआई एयरपोर्ट पर बहुत घने कोहरे में सामान्य दृश्यता शून्य मीटर बनी हुई है। आईजीआई एयरपोर्ट पर कैट III स्थितियों के साथ शून्य दृश्यता में ऐसा बहुत घना कोहरा बीती रात 11:30 बजे से ही बना हुआ है और जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *