आगरा एफ एच मेडिकल कॉलेज में एक विशाल ,भव्य रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस आयोजन को डॉ शेख के द्वारा किया गया रोजा इफ्तार पार्टी में तमाम लोग मौजूद रहे रोज़ा इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि -जनाब मोहम्मद जाविद अहमद वारसी रहे जो एफ एच मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन हैं चेयरमैन साहब ने कहा कि पिछले साल भी डॉ शेख ने कॉलेज में रोजा इफ्तार कराया था वो काफी शानदार था इस वर्ष उस से भी बेहतर रोजा इफ्तार कराया है रोजा इफ्तार की सब से बड़ी बात यह थी कि रोजा इफ्तार में सभी धर्म के लोग ओर सभी धर्म के स्टूडेंट मोजूद रहे इस मौके पर वी आई पी पार्टी के अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि मेरे बड़े बेटे डॉ अजहर अली शेख ने अपनी एम बी बी एस की डिग्री एफ एच मेडिकल कॉलेज से पूरी की है और भाई डॉ अजमल अली शेख के बेटे डॉ आज़िम अली शेख इसी कॉलेज एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहे हैं उन्ही के द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है डॉ शेख ने कहा कि हम चाहते हैं यह कॉलेज दिन दोनी रात चौगुनी तरक्की करे रोजा इफ्तार के बाद देश में अमन चैन और आपसी भाई चारे के लिए दुआ की गई.
इस मौके पर डॉ जाविद साहब,डॉ रिहान साहब, जिशान साहब,रिजवान परवेज साहब, फ़ैज़ान साहब,वकार वारसी,चौहान साहब ,यासिर,शोएब लाला,अज़हर,ज़ीब्रन,अरसलान,तनवीर,अलमास सानी,शाफ़ी,ज़ुबैर, कैफ़ राजपूत,शारिक़,आकिब,असद,जुनैद,
डॉ असलम अली शेख,डॉ ताज,डॉ अजहर अली शेख ,डॉ वसीम अली शेख ,डॉ सोहिल आदि मोजूद रहे.
I’ve been following your blog for quite some time now, and I’m continually impressed by the quality of your content. Your ability to blend information with entertainment is truly commendable.