वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि रोज देश के गद्दार जासूस पकड़े जा रहे हैं लेकिन सरकार कड़े कदम नहीं उठा पा रही है डॉ शेख ने कहा कि में अभी हाल ही में सरकार को पत्र लिख चुका हूं कि जासूसों का नार्को टेस्ट किया जाए लेकिन सरकार इन को बचाने का काम कर रही है
हम पहले भी कह चुके है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है लेकिन सरकार ओर मीडिया को मुस्लिम नाम का मसाला चाहिए मुस्लिम नाम मिलते ही खबर ओर हेडिंग बदल जाती है नेताओं के बयान बदल जाते है ओर पुलिस का अंदाज बदल जाता है मुस्लिम है तो चार केस ओर रख दो कल जिस तरह ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ी गई इस साफ हो गया है कि जासूस ओर आतंकवादी किसी भी धर्म से हो सकता है डॉ शेख ने कहा कि में सरकार से फिर अपील करना चाहता हूं कि 5 वर्षों में पकड़े गए जासूसों का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए सारा राज खुल जाएगा और देश की जनता के सामने देश के सारे गद्दार जासूस ओर आतंकवादी सामने आ जाएंगे श्री शेख ने कहा कि आज में सरकार पर इल्जाम लगा रहा हूं कि सरकार ने एक समुदाय को बचाने की कोशिश की है अगर सरकार चाहती तो अब तक कर्नल पुरोहित असीमानंद ठाकुर प्रयाग सिंह जो अपना गुनाह कबूल कर चुके है ओर बता चुके है कि कहा कहा बम धमाके किए है ओर एन आई ए इन के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है ओर सरकार इन को बचाने का काम कर रही है माले गांव आतंकवाद घटना की दोषी संसद में पहुंच चुकी है कुछ दिन पहले एम पी में एक साथ 10.12 लोग पकड़े गए हजारों सिम पकड़ी गई थी इन के पास ओर 5 साल में 50 सो जासूस पकड़े जा चुके है पर सरकार हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद करने में लगी है सिर्फ सत्ता पाने के लिए में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के लोगों से कहना चाहता हूं कि वोट आप जिस पार्टी को देना चाहो उस को दो लेकिन धर्म के नाम पर आपस मे नफरत मत करो अगर आप देश भक्त है ओर देश का भला चाहते है तो गलत को गलत कहना सीखो देश का गद्दार जासूस कोई भी हो उस को सजा दिलाने के लिए पूरे देश को एक साथ आना होगा विपक्ष को भी जासूसों को सह दिलाने के लिए आगे आना होगा अंत में श्री शेख ने कहा कि में मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करता हूं कि अगर आप कही रास्ते में जा रहे हैं ओर कोई पोर्टल या न्यूज वाला आ जय ओर आप से कहे कि पाकिस्तान मुर्दाबाद कहो तो आप को सोचना नहीं है एक बार में ही पाकिस्तान मुर्दाबाद कहना है हमे किया लेना है पाकिस्तान से हमारा मदार ए वतन हिंदुस्तान है क्योंकि यह नफरती लोग आप के मुंह से कुछ न कुछ ऐसा निकलवाना चाहते है जिस से।देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा की जा सके