वंचितसमाज इंसाफ पार्टी ओर हिंदुस्तान के जाने माने यौन रोग चिकित्सक डॉ शेख ने बताया कि उन के दवाखानों पर बारावफात यानी मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी सादगी से मनाया गया जिन में लखनऊ आगरा बरेली पलवल के क्लीनिकों के सामने टेंट लगा कर हलवा केले पानी कोल्डिरिक वितरित की गई डॉ शेख ने कहा बारावफात को मिलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है यह दिन इस्लाम मजहब का एक महत्वपूर्ण दिन है इसी दिन इस्लाम धर्म को नई दिशा देने वाले हजरत मुहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मे मुबारक हुआ था पूरी दुनिया में इस दिन को अजीम दिन मन जाता है डॉ शेख ने अपने वक्तव में कहा कि मुसलमानों को हजरत मुहम्मद सल्लाहु अलैहि के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए
डॉ शेख ने कहा कि जब हुज़ूर साहब इस दुनिया में आए इस्लाम में तमाम बुराइयां थी चारों तरफ अंधेरा था बेटियां पैदा होते ही दफन कर दिया जाती थी हक ओर इंसाफ नाम की कोई चीज नहीं थी अल्लाह पाक ने इन बुराइयों को दूर करने के लिए आखिरी नबी आकाय नाम दार सल्लाहु अलैहि वसल्लम को इस दुनिया में भेजा हम सब को उन के बताएं हुए रास्ते पर चलना चाहिए हमारे अंदर हमेशा सच ईमानदारी ओर इंसाफ होना चाहिए और हुज़ूर साहब की सुनते हमारी जिंदगी में शामिल होनी चाहिए लखनऊ में डॉ अजमल अली शेख डॉ जीशान डॉ अजहर अली शेख डॉ रमीज अली शेख की देख रेख में प्रोग्राम किया गया तथा बरेली में रईस मियां कल्लू खा जाविद पेंटर इमरान ने प्रोग्राम को अंजाम तक पहुंचा या ओर आगरा में डॉ शेख डॉ राशिद अली चौधरी कामरान जितेंद्र सफीर नरेंद्र असलम शेख पवन कुमार लाईक डॉ नाजिम ने प्रोग्राम में लोगो की खिदमत की और साथ में पंजाब हिमाचल काश्मीर सहित पूरे देश में बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए ओर देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाई चारे के लिए दुआ की गई!



