
वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि उन की पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव से अपने तामाम प्रत्याशियों को हटा लिया है वी आई पी पार्टी पुरे सीमांचल में एम आई एम के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है और बाकी की सारी सीटों पर राहुल गांधी ओर तेजस्वी यादव के महा गठबंधन को दिया है उन की पार्टी के प्रत्याशी ओर कार्यकर्ता महा गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का कार्य करेंगे लेकिन वी आई पी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि तेजस्वी यादव को भी समझना होगा कि अगर वो मुसलमानों को हिस्सेदारी नहीं देंगे तो मुस्लिम समाज आहिस्ता आहिस्ता उन से दूर होने लगेगा श्री शेख ने कहा कि तेजस्वी यादव को ओसामा शहाबुद्दीन को।वोटिंग से पहले अप मुख्यमंत्री बनाने का वादा मुस्लिम समाज से करे साथ में ओसामा को अपनी बड़ी बड़ी रैलियों में पूरे बिहार में पेश करे इस से मुस्लिम समाज एकतरफा आर जे डी की तरफ जुड़ेगा ओर वोट में तब्दील होगा क्योंकि मरहूम।शहाबुद्दीन एक ऐसा नाम है जो बिहार ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में भली भांति जाना जाता है,
डॉ शेख ने कहा कि में बिहार के तमाम मुसलमानों,पिछड़ों,अति पिछड़ों दलितों ,से अपील करता हूं कि सीमांचल में जिन सीटों पर एम आई एम जीत रही हो उन सीटों पर अपना वोट किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को न दे, सीमांमचल को छोड़ कर महा गठबंधन के अलावा किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशियों पर अपना वोट खराब न करे ,श्री शेख ने कहा कि तेजस्वी यादव को सोचना चाहिए कि 1/ की आबादी के नेता साहनी को पहले ही उप मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा कर दी है तौ 18/ वाली।आबादी के नेता ओसामा बिन शहाबुद्दीन के नाम पर घोषणा क्यों नहीं कर रहे,इस मौके वी आई पी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खान ने कहा कि हर पार्टी मुसलमानों को बी जे पी का डर दिखा कर मुसलमानों का वोट हड़पना चाहती हैं मुसलमानों को उनका हक नहीं देना चाहती ,अब मुस्लिम समाज को भी जागना होगा और अपने हक ओर अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी