नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली शाहदरा दिलशाद गार्डन जीटीबी एनक्लेव में आज एक भव्य कैंप वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति एवं शार्प साइट आंखों के अस्पताल द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए लगाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य उन गरीब एवं मध्यम वर्गीय तबके लोगों के लिए जो बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं
उनकी स्वास्थ् आवश्यकताएं जिनमें निशुल्क आंखों की जांच एवं बी पी एवं शुगर की जांच शामिल की गई इस स्वास्थ्य शिविर कैंप में मुख्य रूप से जिन लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इन्हीं के भरपूर सहयोग से इस स्वास्थ्य शिविर कैंप को सफल बनाया जा सका

जिनमें राजनाथ तिवारी, सुभाष वालिया, चंद्रेश यादव, एसएस डडवाल ,हेमलता, संतोष शर्मा एवं राहुल रावत आदि लोग शामिल थे। क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर इस स्वास्थ्य शिविर कैंप में भागीदारी करके अपनी अपनी आंखों की एवं बीपी शुगर की निशुल्क जांच करवाई इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैप में यह जानकारी देते हुए बताया
कि शार्प साइट आंखों के अस्पताल में आंखों का पर्दा ,काला मोतियाबिंद, कॉर्निया भैंगेपन, बाल नेत्र रोग इत्यादि का इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है और अगर आप इस स्वास्थ्य शिविर कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आपको इन सुविधाओं का लाभ कम से कम लागत में उपलब्ध कराया जाएगा