HomeHealthपूर्वी दिल्ली शाहदरा के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में स्थित ईहभास अस्पताल में...

पूर्वी दिल्ली शाहदरा के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में स्थित ईहभास अस्पताल में आज छह दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का किया गया उद्घाटन।

अनिल सिंह, नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली शाहदरा के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में स्थित ईहभास अस्पताल में आज छह दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला 20-2 -2023 से 25-2 -2023 तक का किया गया उद्घाटन।

जिसका उद्घाटन वर्तमान निर्देशक डॉ राजेंद्र के धमीजा के शुभ हाथों से किया गया और इसके साथ इनकी टीम जिसमे डीएमएस  डॉक्टर ओम प्रकाश, एचओडी सायकेट्री डॉ दीपक, डॉ मनोज कार्यक्रम के संचालक के रूप में डॉ मुथुवेंकटाचलमकाचलम कार्यक्रम चेयर पर्सन, डॉ.रिनजुसुसन  बेबी कार्यक्रम सचिव और साथ में अनिल कुमार राय आदि का भरपूर सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संध्या गुप्ता पूर्व प्रिंसिपल( कॉलेज ऑफ नर्सिंग एम्स न्यू दिल्ली थीं) इस छह  दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ईहभास मे पहले से कार्यरत वरिष्ठ नरसिंग अधिकारियों को पहले की अपेक्षा ज्यादा ज्ञानवर्धक एवं अपने कार्यों में और अधिक कुशल कैसे बनाना है

इस छह दिवसीय विशेष कार्यशाला में इनको हर बात का विशेष ध्यान रखते हुए ही अपना कार्य पूरी सजगता से करना है इन नर्सिंग अधिकारियों को इस बात मे और अधिक निपुण बनाना है नशे की लत में घिरे हुए इंसान को दवाइयों से ज्यादा जरूरत ऐसे किसी इंसान की होती है जो उसे अच्छी तरह समझ सके और उसे नशे की आदतों से होने वाले नुकसान के बारे में सही ढंग से समझा सके

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments