(अनिल सिंह) नई दिल्ली: हम गांधी हैं सावरकर नहीं माफी नहीं मांगेंगे किसी भी कीमत पर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पिछले दिनों रद्द कर दी गई जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी में भारी रोष व्याप्त है और सारे देश में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा.जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
लोकसभा सचिवालय द्वारा सदस्यता समाप्त करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। राहुल को सूरत की अदालत ने बीते गुरुवार को मानहानि के एक मामले में 2 साल की सजा तक सुनाई थी। राहुल पर 2019 के लोकसभा के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम पर एक विवादों से भरे बयान पर गुजरात के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर करवाया गया था
जिसके चलते राहुल को 2 साल तक की सजा अदालत द्वारा सुनाई गई थी नियमों के अनुसार किसी भी विधायक या सांसद को अगर अदालत 2 साल तक की सजा सुना दे तो उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है। उत्तरी पूर्वी दिल्ली बाबरपुर विधानसभा से कांग्रेस के महासचिव नवीन शर्मा ने हमसे एक विशेष चर्चा के दौरान यह बताया कि हमारे देश के जन प्रिय नेता राहुल गांधी की सदस्यता को जबरदस्ती समाप्त करके अगर भाजपा सरकार यह सोचती है कि संसद के अंदर अब उनको कोई रोकने टोकने वाला नहीं है
यह उनकी बहुत बड़ी भूल है इसके साथ नवीन शर्मा ने यह भी कहा की भाजपा सरकार को यह जरूर ध्यान रखना चाहिए की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के साथ भी यह सब हुआ था और उसका परिणाम बाद में यह निकला था कि उन्हें आगामी चुनावो मैं पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका मिला था और साथ में इसी देश की जनता ने उनके साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाया था।
भाजपा सरकार अगर यह सोचती है कि हम आंखें बंद कर लेंगे जैसे जैसे कि कबूतर आंखें बंद करके सोचता कि हमें कोई नहीं देख रहा तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है और परिणाम स्वरूप जिसका नतीजा भाजपा सरकार को आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के परिणामो के रूप में देखने को जरूर मिलेगा.और इसके साथ साथ नवीन शर्मा ने अंत में हमसे विशेष रूप से यह भी कहा कि हम राहुल गांधी हैं सावरकर नहीं हम किसी भी कीमत में माफी नहीं मांगेंगे।