नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली मानसरोवर पार्क शाहदरा मे रिहायशी इलाके के चार मंजिला भवन की छत पर मोबाइल टावर लगाने से क्षेत्रीय जनता में रोष। मानसरोवर पार्क आवासीय क्षेत्र में एक मोबाइल टावर को लगाने के खिलाफ जनता का गुस्सा कुछ इस कदर फूटा कि वह थाने तक पहुंच गए उन्होंने स्थानीय थाना मानसरोवर पार्क में इस मोबाइल टावर के खिलाफ एक तहरीर देते हुए यह कहा हमारे लाख मना करने के बावजूद भी एक चार मंजिला मकान जिसकी मकान मालकिन विद्या देवी है इस मकान में छत पर टावर लगाने की प्रक्रिया जोर शोर से चला रही है,
जबकि यह हर किसी को पता है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली विद्युत तरंगे पर्यावरण एवं इंसानों के लिए कितनी घातक होती है विशेषज्ञों की मानें तो मोबाइल टावर के 50 मीटर के दायरे में रहने वाला हर वह इंसान इस तरह से होता है जैसे कोई खाने की वस्तु ओवन में रखी हुई हो। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि हमने इस घर की छत पर लगने वाले टावर के खिलाफ एक ज्ञापन स्थानीय निगम पार्षद शिवानी पांचाल को भी लिखित रूप से दिया है जिसमें कि उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि मैं इस टावर के लगने के सख्त खिलाफ हूं और इसे किसी भी सूरत में क्षेत्र में नहीं लगने दूंगी,
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए निगम पार्षद शिवानी पांचाल ने क्षेत्रीय जनता को यह आश्वासन दिया कि मैं इस मोबाइल टावर को जब तक एनओसी नहीं दूंगी तब तक यह मोबाइल टावर मान्य नहीं होगा उन्होंने कहा मैंने इस मोबाइल टावर के खिलाफ एक शिकायती पत्र जिले के डीसीपी को भी दिया है जिसमें कि उन्होंने मुझे यह आश्वासन दिया है कि हम इस मोबाइल टावर को किसी भी सूरत में मकान की छत पर नहीं लगने देंगे। स्थानीय महिलाओं से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हमें समय-समय पर पुलिस वाले आकर धमकाते हुए यह कहते हैं
कि मोबाइल टावर के खिलाफ जो भी तहरीर थाने मे दी है उसे वापस ले लो वरना ठीक नहीं होगा महिलाओं ने इसके खिलाफ सड़क पर उतर के पुलिस वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया एवं दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस धरना प्रदर्शन में स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों ने जिसमें देवेंद्र, जय कुमार, बालेश, विमला शर्मा, कुसुम, संजीव शुक्ला, राजेश एवं इंदु गॉड आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।