HomeHealthडॉ सुनील कुमार बोकोलया चिकित्सा जगत मे अपनी विशेष उपलब्धियों के...

डॉ सुनील कुमार बोकोलया चिकित्सा जगत मे अपनी विशेष उपलब्धियों के चलते हुए 32 बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं

डॉक्टर सुनील बोकोलिया को अपनी विशेष उपलब्धियों के चलते देश विदेश में भी सम्मानित किया जा चुका है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति तक उनको सम्मानित कर चुके हैं ।

सन 1997 से चिकित्सा कर रहे डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है कि हमारे गलत ढंग से व अनियमित खानपान की वजह से हमारे लीवर पर जो बुरा फर्क पड़ना शुरु होता है उससे हमारा लीवर खराब भी हो सकता है साथ में ज्यादा लापरवाही करने के चलते सड़ना भी चालू हो जाता है

जिसकी शुरुआत लीवर के फैटी होने से होती है साथ में लीवर की सूजन से भी होती है या कई मरीजों के लीवर में मवाद पड़ना भी शुरु हो जाता है, और नौबत (लीवर ट्रांसप्लांट) करने तक की आ जाती है डॉक्टर सुनील.का दावा है मैं ऐसे कई मरीजों  बगैर ऑपरेशन किए बगैर ही ठीक कर चुका हूं .

वही दूसरी तरफ डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है जो बीमारी इस गलत प्राकृति के कारण या खराब खानपान जैसे शराब पीना, खराब खाद्य तेल से बाजार की बनी हुई वस्तुएं  इस्तेमाल करना इन सबके बढ़ने का बड़ा कारण होती है उसका इलाज इसी प्राकृति में ही मौजूद है बस समझने वाला होना चाहिए ।

ऐसी बहुत सारी लाइलाज बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया का दावा.है कि जो कोई यह कहता हो कि इस गंभीर बीमारी का जिनमें हर्निया पित्त की थैली में पथरी हार्ट बाईपास सर्जरी लिवर ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियां बगैर ऑपरेशन इलाज करके अपनी चिकित्सा पद्धति से उसे पूर्ण रूप से ठीक करने का दावा करता हूं

जिन बीमारियों के इलाज में उनके  ऑपरेशन में लाखों रुपए खर्च हो जाते है वह दवाइयां बहन निशुल्क देते हैं उनका कहना है कि जन सेवा करना ही मेरा पहला धर्म है उन से इलाज करवा रहे उनके  दो मरीजों से  जब हमने जानकारी की तो उसमें एक मरीज ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित थे और दूसरा कैंसर से दोनों ने हमें यह जानकारी देते हुए बताया कि हम डॉ सुनील कुमार बोकोलिया से अपना इलाज पिछले कई महीनों से करवा रहे हैं

हमने जहां पर भी अपनी जांच करवा कर अपना इलाज करवाया उन्होंने हमें सिर्फ ऑपरेशन ही इसका अंतिम इलाज बताया लेकिन डॉक्टर साहब ने हमें पूर्ण आश्वासन देते हुए यह कहा कि मैं आप लोगों को बगैर ऑपरेशन के ही ठीक कर दूंगा जिसके कि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से प्रमाण भी दिखाएं साथ में मरीजों का यह भी कहना था कि उन्होंने ऐसा कर के.भी दिखा दिया जिसके चलते हमें पूर्ण रूप से फायदा भी हुआ है  और जिसका कि हम जोर शोर से जहां कहीं  भी जाते हैं वहां पर  उनका प्रचार करते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments