गांव दयालपुर के खेल परिसर में महापंचायत में सर्व समाज के लोगों ने लिया भाग

बल्लभगढ़। ऑनलाइन खेलों व जुए पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को गांव दयालपुर के खेल परिसर में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें इन गतिविधियों को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों व सुझावों पर चर्चा की गई। पंचायत में सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर इस बुराई को खत्म करने में अपना सहयोग देने की बात कही। गांव के स्टेडियम में आयोजित की गई पंचायत की शुरुआत हवन के साथ हुई। पंचायत का संचालन करने के लिए एक कमेटी बनाई गई। जिसमें धर्मपाल नंबरदार, गोपी पहलवान, मास्टर धर्मवीर, मास्टर सतबीर, मास्टर सुखपाल शामिल रहे। संचालन समिति ने कहा कि आर्थिक जोखिम वाले ऑनलाइन खेल, जुआ, सट्टे व कैसीनो की गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं। बहुत से युवाओं को इनकी लत लग रही है, जिससे परिवारों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है और कई बार युवा गलत कदम उठाने को भी मजबूर हो जाते हैं। कर्ज में डूबने के बाद जमीन बेचने तक की नौबत आ जाती है। जिससे युवाओं को बचाने व बाहर निकालने की जरूरत है। बिना लोगों के सहयोग से इस अभियान को सिरे नहीं चढ़ाया जा सकता, इसलिए पंचायत का आयोजन किया गया है। गांव दयालपुर से शुरू होने वाले इस अभियान को आने वाले दिनों में दूसरे गांवों तक ले जाया जाएगा, ताकि आर्थिक जोखिम वाले ऑनलाइन खेलों, जुआ, सट्टे व कैसीनो जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *