– शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया,शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग
पलवल। गांव चांदहट में 55 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बुधवार रात हुई वारदात के दौरान मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि किसी को आवाज सुनाई न दे। मृतक के शव पर चोट के भी निशान मिले। चांदहट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
चांदहट थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर सुंदरपाल के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि गांव चांदहट में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान 55 वर्षीय दयाचंद उर्फ डिब्बन के रूप में हुई। मृतक के गले में कपड़ा बंधा हुआ था और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। हत्या साफी से गला दबाकर की गई थी। आवाज बाहर न आए इसके लिए मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम को बुलवाकर जांच शुरू की गई।घर में अकेला रहता था दयाचंद उर्फ डिब्बन
पुलिस के अनुसार मृतक दयाचंद घर में अकेला था। वे तीन भाई थे, दो की मौत पहले हो चुकी है। एक भतीजा है जो बाहर रहता है। दयाचंद आस-पड़ोस से खाना मांगकर अपना भरण-पोषण करता था। दयाचंद घर के पास दुकान करने वाले व्यक्ति के पास आकर सुबह बैठ जाता था। बृहस्पतिवार को वह घर से बाहर नहीं आया तो उसने आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर ग्रामीणों को बुलाया और वे घर के अंदर गए तो वहां दयाचंद का शव पड़ा हुआ था।
कुछ युवकों को हिरासत में लिया
पुलिस ने गांव निवासी मेहरचंद की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ युवकों की संलिप्तता की बात सामने आई है, जो नशे में आसपास घूम रहे थे। युवक नव वर्ष के उपलक्ष्य में शराब पीकर हुड़दंग भी कर रहे थे। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा