पंचायती रास्ते को रिटायर्ड फौजी और उसके भाई ने कर दिया है बंद
फरीदाबाद। यमुना नदी के किनारे बसे महावतपुर गांव में पंचायती रास्ता बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को परेशानी हो रही। इसको लेकर दो पक्षों में तनाव बना हुआ है। समाधान शिविर में शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने रास्ता खुलवाने के आदेश थाना भूपानी को दिए। पुलिस रास्ता खुलवाने गई तो एक पक्ष पुलिस के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर धक्का-मुक्की करने लगा। इससे पीड़ित परिवार में डर बना हुआ है। अब पीड़ित परिवार दोबारा से शिविर में शिकायत करेगा।
गुड्डू प्रजापति, रवि प्रतापति, दीपचंद, धर्मपाल और हेमराज ने शिविर में दी शिकायत में कहा कि एक रिटायर्ड फौजी और उसके भाई ने उनके घर की ओर जाने वाला सरकारी रास्ता बंद कर दिया। जबकि 70 साल से वह इस रास्ते से आना जाना कर रहे हैं। दोनों भाइयों ने दीवार खड़ी करके रास्ता बंद किया था। आखिर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय और सीएम विंडो पर शिकायत की। जिसके आधार पर अधिकारी मौके पर गए। अधिकारियों ने जमीन की जांच की तो पता चला कि जमीन पंचायत की है। इसके चलते प्रशासन ने दीवार गिरा दी। बावजूद वह अब भी रास्ते से निकलने नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार के घर की ओर जाने वाले रास्ते पर प्रशासन ने टाइल्स भीलगवाई थी। वह भी आरोपियों ने उखाड़ दीं।