कौशांबी। वैशाली सेक्टर चार स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स में छह दिन से लापता सुरक्षा गार्ड शीवेंद्र (26) का शव सोमवार को फंदे से लटका मिला। कॉम्पलेक्स कर्मचारियों ने बदबू आने पर पुलिस को बुलाया। बिल्डिंग के दूसरे तल पर बने हॉल का शटर खोलकर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तब सुरक्षागार्ड का कई दिन पुराना शव फंदे पर लटका मिला। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को उतारकर शव गृह भेजा गया। वहीं, शुरुआती छानबीन में शीवेंद्र और उसके पिता के बीच अनबन चलने और छह दिन से युवक के लापता होने की बात सामने आई है।
इटावा निवासी शीवेंद्र कई सालों से सेक्टर चार में पिता गोविंद सिंह और मां के साथ रह रहा था। वह खुद क्षेत्र में ही स्थित क्षितिज कॉम्पलेक्स में सुरक्षागार्ड की नौकरी करता था और उसके पिता भी शहर के दूसरे शॉपिंग मॉल में सिक्योरिटी गार्ड हैं। पिछले करीब छह-सात दिनों से शीवेंद्र ड्यूटी नहीं जा रहा था। परिजन भी उसे तलाश रहे थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कॉम्पलेक्स कर्मियों ने बदबू फैलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव करीब तीन-चार दिन पुराना होने की आशंका जता रही है। पुलिस की शुरुआती छानबीन में पता चला कि बीते कुछ दिनों से शीवेंद्र और उसके पिता के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। इसकी वजह से वह माता-पिता से अलग किराये पर रह रहा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। फिलहाल मामले में छानबीन की जा रही है। अभी तक परिजनों ने किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी इंदिरापुरम