31 अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन
अनिल कुमार श्री बरसाना धाम फाउण्डेशन द्वारा श्री राधा रानी जी की असीम कृपा से बृजक्षेत्र की
31 अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन
शुक्रवार 24 जून 2022 को श्री राधारानी प्रकटस्थली बरसाना में कर रहे है
विवाह स्थल : श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज, रंगीली महल के साथ, बरसाना
स्वागत बारात : प्रातः 9 बजे
वरमाला : प्रातः 10 बजे
फेरे : प्रातः 11 बजे
भोजन/प्रसाद : दोपहर 12 बजे
विदाई : दोपहर 2 बजे
विनम्र आग्रह : सामूहिक विवाह के इस पावन यज्ञ में आप भी कन्यादान करके श्री राधारानी -श्री बांके बिहारी लाल जी का आर्शीवाद प्राप्त करें व नव वर-वधू को अपना आर्शीवाद प्रदान करें।
श्री बरसाना धाम फ़ाउंडेशन
निवेदक
जय भगवान गोयल (चैयरमन)
प्रदीप अग्रवाल (प्रधान)
एस.पी. जलान (महासचिव)
ललित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष)