HomeNews29 अगस्त 2022 "राष्ट्रीय खेल दिवस" के अवसर पर नोएडा एजुकेशनल अकादमी...

29 अगस्त 2022 “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर नोएडा एजुकेशनल अकादमी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो-कबड्डी टीम फ़िट्नेस ट्रेनर ,खेलो इंडिया एथलीट कोच दीपक चौधरी जी की उपस्थिति में विद्यार्थियों का उत्साह उच्च शिखर पर था। सर्वप्रथम अवनी गाइड द्वारा अतिथि महोदय का स्वागत किया गया ।

तत्पश्चात अथिति महोदय ,प्रधानाचार्या एवम् उपस्थित पदाधिकारियों के साथ मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई। प्रवीण कुमार जी ने हाई जम्‍प प्रतियोगिता में भारत को रजत पदक गौरव दिलाने का समस्त अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किया । दीपक चौधरी जी ने अपने अनमोल वचनों से सभी को उत्साहित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने अतिथिगण का स्वागत किया एवम् उनके अनमोल समय के लिया आभार व्यक्त किया। सभी हाउस के द्वारा परेड के माध्यम से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।परेड के पश्चात मशाल जलाकर खेलों में निरंतरता बनाए रखने की परंपरा स्पोर्ट्स कैप्टन आदित्य झा द्वारा पूर्ण की गई ।
शपथ के साथ हुई प्रतिस्पर्धा की शुरुआत।

प्रतियोगिता में अनेक इनडोर – आउटडोर गेम्स शामिल किए गए। एरोबिक,ड्रिल फॉर्मेशन अन्यंत मनमोहक रहीं।सभी विजेता टीम को मेडल और सील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को मंगल कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का श्रेय विद्यालय के खेल विभाग के सदस्य- मोनु चौधरी तथा शुभी मिश्रा को जाता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments