गाजियाबाद वसुंधरा, मुकुट मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में क्रिस्टल पैलेस होटल एंड बैंक्वेट सेक्टर 16 वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद में आज कई विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता आयोजन के दौरान ट्रस्ट के चैयरमेन प्रशांत गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के आज पहले दिन कैरम बोर्ड प्रतियोगिता और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें आज सभी स्कूलों के 80 बच्चो ने अपनी अपनी भागीदारी की ।आज इस भव्य अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अपना यथोचित सहयोग किया तथा बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए सभी को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चो को जलपान की व्यवस्था की गई तथा सभी बच्चो को ट्रस्ट की तरफ से उनके खेलों के योगदान मे काबिलता के हिसाब से प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए और विजेता बच्चो को मैडल और ट्रॉफी भी बांटी गई ।
ट्रस्ट की महिला अध्यक्ष अपर्णा मिश्र , उपाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल , महासचिव राजेश श्रीवास्तव, सचिव एकता श्रीवास्तव, सचिव सुपरूपानाथ, उपाध्यक्ष बनानी विसवास,ग़ाज़ियाबाद प्रभारी गौरव राणा,मंडल प्रभारी राकेश चौधरी , संघठन सचिव नीरज गोयल, विभिन्न स्कूल के बच्चो ने जिस में से काररोम में विजेता रहे ग्लोबल अमरपाली स्कूल के आर्यन को प्रथन पुरुस्कार मिला, यशपाल, अरुण, वाशु, आकाश, अरुण, आयुष , परिणित, नैतिक , और शतरंज में विजेता बच्चो के नाम है हिमांश , रिहान , संजय , आर्यन , नैतिक , यश , दिव्यांश, मानसी, खुशी आदि।