पल्ला थाना पुलिस ने किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम किशोर को पुलिस टीम ने ढूंढ लिया है। उसे जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।पल्ला थाना क्षेत्र के अजय नगर पार्ट टू में एक मकान की पहली मंजिल पर मोहम्मद अलीम (55) की जलाकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके 14 साल के नाबालिग बेटे पर ही लगा है। देर रात 2 बजे हुई वारदात के बाद बेटा गायब हो गया। मकान मालिक रियाजुद्दीन अंसारी ने बयान दिया है कि पिता अक्सर पढ़ाई न करने, रुपये चुराने व गलत हरकतों की वजह से बेटे को डांटता व मार लगाता था। इसी के चलते उसने हत्या कर दी। पल्ला थाना पुलिस ने किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम किशोर को पुलिस टीम ने ढूंढ लिया है। उसे जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।ये वारदात सोमवार देर रात 2 बजे की है। अजय नगर पार्ट टू की गली नंबर 3 में रहने वाले रियाजुद्दीन अंसारी ने अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मोहम्मद अलीम (55) के चिल्लाने व जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनी। वे सीढि़यों से छत पर जाने लगे तो कुंडी बाहर से बंद थी। शोर सुनकर पड़ोस के काफी लोग इकट्ठा हुए तो पड़ोसी मोहम्मद अमाउल्ला उर्फ अमन छत कूदकर वहां पहुंचा। अमन ने देखा कि मोहम्मद अलीम जिस कमरे में किराये पर रहता था उसमें से आग की लपटें निकल रही थीं और कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। मोहम्मद अलीम अंदर से चिल्ला रहा था जबकि उसका 14 साल का बेटा वहां नहीं था। लोगों ने उसे छत से कूदकर भागते हुए देखा।

रियाजुद्दीन, अमन व अन्य लोगों ने मिलकर कमरे की कुंडी खोली। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व लोगों ने मिलकर यहां आग बुझाई। आग के चलते कमरे पर गिरी टिन की चद्दर की छत पर भी गिर गई। बाद में देखा तो मोहम्मद अलीम की जलकर मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने जांच में पाया कि ज्वलनशील पदार्थ अलीम की चारपाई के नीचे व ऊपर डालकर आग लगाई गई। कमरे की कुंडी बाहर से बंद होने के चलते वो बच नहीं सका और जलकर मौत हो गई।

रियाजुद्दीन ने पुलिस को बयान दिया कि यूपी मिर्जापुर का मूल निवासी मोहम्मद अलीम बीते 5 महीने से यहां किराये के कमरे में अपने 14 साल के बेटे के साथ रह रहा था। उन्होंने बताया कि अलीम अक्सर अपने बेटे को पढ़ाई, घर से रुपये चुराने व गलत काम करने को लेकर डांटता व पीटता था। सोमवार 17 फरवरी को भी शाम के समय अलीम ने अपने बेटे को घर से रुपये चुराने को लेकर पीटा था। आरोप है कि अलीम को उसके बेटे ने ही आग लगाकर मारा है। मामले में पल्ला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। भागे हुए लड़के को पुलिस ने ढूंढ लिया है। अब मामले में टीम ने उसे जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *