अनुकृति विशेष विद्यालय, सनलाइट कोलोनी सीमापुरी, में होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन “अखिल भारतीय विकलांग, विधवा, वृद्धा सेवा समिति” के द्वारा आयोजित किया गया
निगम पार्षद बहन प्रीती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, मानसिक दिव्यांक बच्चों के साथ चंदन और फूलों के साथ रंगारंग होली खेली गई

इस मौके पर सनारिक शर्मा, सुनहरी लाल यादव, कविता यादव, डॉ राकेश रमन झा, अभिषेक, निशा शर्मा, वंदना, अनु, लकी रावत, बबिता राजपूत, नगमा, हेमा, सविता प्रजापति, सिमरन, अर्चना, लक्ष्मी यादब, काजल आदि गण्यमान लोग मौजूद थे,