Mahakumbh 2025: काशी में महाकुंभ की भीड़ सड़कों से लेकर गलियों तक दिख रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी भक्तों को बाबा का दर्शन नहीं मिल पा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अफसर भी सड़क पर उतर गए हैं। 

प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से काशी हाउसफुल हो गया है। विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव की ओर जाने वाली सड़कों पर केवल भक्तों के सिर ही दिख रहे हैं। दशाश्वमेध घाट से गंगा द्वार, गोदौलिया चौराहा से विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव तक करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। गोदौलिया दशाश्वमेध मार्ग बंद होने के कारण गलियों से होते हुए भीड़ घाट की ओर जा रही है।
बनारस में देश के हर कोने से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद शहर की सड़कें दूसरे जिलों और राज्यों की गाड़ियों से पटी पड़ीं हैं।
काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने वाली गलियां भक्तों से भरी पड़ीं हैं। सोमवार को भीड़ के बीच खड़े रांची से आए भक्तों ने कहा कि सुबह 4 बजे से लाइन में लगे रहे फिर भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन नहीं हो सका। वहीं काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे तो यहां भी तीन घंटे से लाइन में लगे हैं। दर्शन कब होगा कुछ पता नहीं।
काशी में भारी भीड़ के बीच कई भक्तों ने स्थानीय लोगों पर पैसा लेकर दर्शन कराने का आरोप लगाया गया। हालांकिन पुलिस प्रशासन की ओर से हिदायत दी गई है कि यदि ऐसे करते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  
हरियाणा से काशी पहुंचे भक्तों ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन पांच घंटे बाद मिला। पुलिस के हटते ही लोग इन डिसिप्लीन हो जा रहे हैं। व्यवस्थाएं अराजकता में तब्दील हो जा रही हैं।
बता दें कि काशी में भक्तों की भीड़ के चलते विश्वनाथ धाम की तरफ जाने वाली गलियों में रहने वाले लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भीड़ के चलते कई गलियों को बंद कर दिया गया है। 
मंदिर दर्शनार्थियों की भीड़ लक्सा से लेकर विश्वनाथ मंदिर और मैदागिन तक है। वहीं विश्वेश्वरगंज मंडी से लेकर कबीरचौरा तक भक्तों की भीड़ के चलते जाम लगा है। 
2 thoughts on “Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भीड़ से काशी हाउसफुल, सड़क पर उतरे अफसर; गोदौलिया- दशाश्वमेध रूट बंद l”
  1. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

  2. Wow amazing blog layout How long have you been blogging for you made blogging look easy The overall look of your web site is magnificent as well as the content

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *