महापर्व छठ के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल राय दिल्ली सरकार के उपस्थिति में पूजा की सामग्री के साथ सूप वितरण किया गया। गोपाल राय ने पाच महिलाओं को सूप देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह कार्यक्रम कुष्ठ कालोनी में तालाब के किनारे किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक त्रिपाठी. बुराड़ी के विधायक संजीव झा चन्द्रकला इंडेन गैस के मालिक रमन झा।

तुंगल सिंह हरषाना कार्यक्रम के कर्ताधर्ता एवं आप पूर्वाचंल शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय भगत एवं प्रीति भगत सहित हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे।