HomeLatestरोहतास नगर विधानसभा के अशोक नगर क्षेत्र में आज उत्तर पूर्वी दिल्ली...

रोहतास नगर विधानसभा के अशोक नगर क्षेत्र में आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने पानी के ऊपर जनसुनवाई

पूर्वी दिल्ली: रोहतास नगर विधानसभा के अशोक नगर क्षेत्र में आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने पानी के ऊपर जनसुनवाई की उल्लेखनीय है कि रोहतास नगर विधानसभा में पिछले कई महीनों से पीने का पानी आ नहीं रहा है आ रहा है तो गंदा पानी आ रहा है रोहतास नगर विधानसभा सभा के क्षेत्र के लोगों ने जन सुनवाई के दौरान सांसद मनोज तिवारी को बताया कि पूरी पूरी रात जागने पर भी पानी की एक बूंद भी नहीं आती है तथा अगर पानी आता भी है तो गंदा पानी आता है लोगों ने बताया कि पानी ना आने पर भी लाखों रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं


दिल्ली सरकार का 24 घंटे सातों दिन पीने का साफ पानी देने का वादा झूठा है जन सुनवाई के दौरान उपस्थित महिलाओं ने कहा कि उन्हें पानी लेने के लिए पैदल डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है तथा घरों की चौथी मंजिल पर पानी खुद उठा कर चलना पड़ता है सांसद मनोज तिवारी ने जनसुनवाई के दौरान जनता से कहा कि दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली वासियों को पानी देने में विफल साबित हो चुका है दिल्ली सरकार का दिल्ली मॉडल फेल हो गया है दिल्ली में पीने के पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है तथा दिल्ली में बिजली की कमी हो गई है परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली से बाहर दिल्ली मॉडल के झूठे तारीफों के पुल बांध रहे हैं

श्री तिवारी जी ने अगले 2 दिन में पानी की कमी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की घोषणा की A जनसुनवाई के संयोजक रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने रोहतास नगर की जनता से वादा किया था कि 1 हफ्ते के अंदर रोहतास नगर विधानसभा को 2 एमजीडी पानी दिया जाएगा परंतु नहीं दिया गया दिल्ली जल बोर्ड 20000 लीटर पानी तो बहुत दूर की बात है लोगों के घरों में महीने में 20 लीटर पानी भी नहीं आ रहा है जितेंद्र महाजन ने कहा कि पानी हम सब की जरूरत है

और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए रोहतास नगर की जनता निर्णायक संघर्ष करेगी तथा पाने के झूठे बिलों का भुगतान भी नहीं करेगी सांसद मनोज तिवारी की फ्लाइट 3 घंटे लेट होने के बावजूद भी आरडब्लूए सामाजिक संगठन के लोग तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भी सांसद जी के आने पर सुनवाई के लिए डटे रहे जन सुनवाई के दौरान नवीन शाहदरा जिले के जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद जी, निगम पार्षद रीना माहेश्वरी सुमनलता नागर अजय शर्मा भी उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments