HomeLatestदिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के 44 नर्सों को कैंसर सेंटर ऑफ अमेरिका...

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के 44 नर्सों को कैंसर सेंटर ऑफ अमेरिका द्वारा कराए गए 100 घंटों की सफलतापूर्वक ऑनकोलॉजी नर्सिंग ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट दिया गया।

वहीं, इसके अलावा 4 हेल्थ केयर प्रोफेशनल को ऑस्ट्रेलिया के पीटर मैककुलम कैंसर सेंटर के lung preceptorship program के तहत ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट दिया गया।

स्वास्थ्यकर्मियों को ये सर्टिफिकेट कैंसर सेंटर ऑफ अमेरिका के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर श्री राजेश मंथेना, रौश के सीओओ श्री विनय सुब्रमण्यम, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर किशोर सिंह, संस्थान के ऑनकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर प्रज्ञा शुक्ला और नर्सिंग विभाग की सहायक निदेशक डॉक्टर अनिता नाकरा ने वितरित किया।

दिलशाद गार्डन के दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान और रौश के बीच हुए करार के मुताबिक पैरामेडिक कर्मचारियों को Preceptorship program तहत दो बैच में ट्रेनिंग दी गई। पहली ट्रेनिंग 20 जून से 9 जुलाई और फिर दूसरी ट्रेनिंग 18 जुलाई से 6 अगस्त के दौरान संस्थान में दी गई।

ऑनकोलॉजी नर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य संस्थान के नर्सों को कैंसर के मरीजों की खास तरह से देखभाल, उनकी काउंसलिंग और उनको दिए जाने वाले दवाई की अच्छी समझ को लेकर दी गई। तमाम नर्स को सिर्फ क्लास रूम के जरिए थ्योरी ही नहीं, मरीजों के बीच व्यवहारिक ट्रेनिंग भी दी गई। इस ट्रेनिंग के ज़रिए बाहर के देशों का एक्सपोजर, उनके उपचार का तरीका और नई नई जानकारियां संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों को सीखने और समझने को मिली।

3 हफ्तों के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑन्कोलॉजी के बारे में सही समझ, दवाई की मिक्सिंग और उसको तैयार की विधि, नई तकनीक और मरीजों की देखभाल में विदेशों में कैंसर के मरीजों को लेकर अपनाई जा रही विधि की अच्छी समझ पैदा करना था।

Preceptorship प्रोग्राम वास्तव में हेल्थ केयर प्रोफेशनल की क्लिनिकल क्षमता को बढ़ाने के लिए एक शैक्षिक पहल है। इस पहल का मुख्य ध्येय उन्नत उपचार तकनीक, देखभाल के मानक और रोग के प्रभावी प्रबंधन में DSCI के स्वास्थ्यकर्मियों के ज्ञान को बढ़ावा देना है। फेफड़े और स्तन कैंसर में सर्टिफिकेशन कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया के पीटर मैक कुलम कैंसर सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया था। इसमें 4 हेल्थ केयर प्रोफेशनल ने हिस्सा लिया और सफलतापूर्वक ट्रेनिंग किया।

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के ऑनकोलॉजी विभाग की HOD डॉक्टर प्रज्ञा शुक्ला ने कहा कि हम रोश फार्मास्यूटिकल्स के आभारी हैं जिनकी मदद से मेरे सपने और विचार को साकार करने में मदद मिली। डॉक्टर शुक्ला ने कहा कि जिन्होंने भी ट्रेनिंग ली है वो अपने सहयोगियों को इस दौरान हासिल किए गए समझ और बारीकियों को पहुंचाए। नहीं तो कोई भी ट्रेनिंग फेल है अगर वो सिर्फ कार्यक्रम में भाग लेने वालों तक ही सिमट कर रह जाए। संदेश यही कि अच्छा करो और उसे करते हुए खुश रहो। डॉक्टर प्रज्ञा ने कहा कि हमारे नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों को ऑनकोलॉजी में नवीनतम रिसर्च की अगर जानकारी नहीं होगी तो फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का उपचार संभव नहीं।

वहीं, संस्थान के निदेशक डॉक्टर किशोर सिंह ने कहा कि ये ट्रेनिंग हमारे कर्मचारियों को रोगियों की बेहतर देखभाल की समझ के साथ उनके उपचार में मदद करेगा। बढ़ते कैंसर मरीजों के बीच इस ट्रेनिंग की मदद से हमारे डॉक्टर और नर्स रोगियों की बेहतर देखभाल करने की स्थिति में होंगे।

रोश फार्मा के सीओओ श्री विनय सुब्रमण्यम ने कहा कि ये हम मरीजों की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। ये ट्रेनिंग पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर तरीके से मरीजों को सेवा देने में मदद करेगा।

अमेरिका के कैंसर सेंटर्स के कार्यकारी निदेशक और मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेश मंथेना ने बताया कि पहली बार किसी सरकारी संस्थान ने हमें अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए कहा है। आने वाले दिनों में भी हम तकनीक की नई विधा और मरीजों के बेहतर प्रबंधन के लिए सहयोग देने को तैयार हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments