डॉ. आकिब काज़ी जी ने बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) डॉक्टर की डिग्री फर्स्ट डिवीज़न से राजस्थान के राज्यपाल (गवर्नर ) श्री हरीभाउ किशनराव बागड़े की उपस्थिति में अपैक्स यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान से २५ अक्टूबर कनवोकेशन २०२४ को प्राप्त की है. डॉ.आकिब काज़ी जी ने अपनी फिजियोथेरेपी की इंटर्नशिप एशिया के सब से बड़े अस्पताल सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद गुजरात से की है. इस के अलावा वह (इग्नू यूनिवर्सिटी) एसएमएस मेडिकल कॉलेज (सवाई मान सिंह अस्पताल) गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज जयपुर से. (सी. ऐच .बी.ऐच. सी.) होम बेस्ड हेल्थ केयर का कोर्स भी डिस्टिंक्शन मार्क्स से पास कर चुके है. अजमेर मे हुज़ूर ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के मुख्या वंशज (सज्जादानसीन)दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खान और सैयद नसीरुद्दीन चिस्ती द्वारा डॉ. काज़ी का सम्मान किया गया और दरगाह दीवान सहाब द्वारा डॉ. काज़ी के लिए दुआ की गयी. डॉ. आकिब काज़ी जी को बहुत शुभकामनाये.