मुरादनगर। प्लॉट बेचने के नाम पर युवक से तीन लाख रुपये ठगे। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज किया। मोहल्ला चौपाल निवासी प्रवेश कुमार ने केस दर्ज कराया है कि पड़ोस में रहने वाले सचिन कुमार ने उन्हें बताया कि मुरादग्राम पुर्सी में मेरा 125 गज प्लॉट है, जिसे बेचना चाहता हूं, प्लॉट देखने पर उसका सौदा 10 लाख रुपये में तय हुआ। प्रवेश कुमार ने पेशगी के तौर पर 1 लाख रुपये दे दिए, बाकी रकम बैनामा के दौरान देना तय हुआ। आरोप है कि मार्च 2024 में जरूरत बताते हुए सचिन कुमार ने 2 लाख रुपए ओर ले लिए। प्रवेश कुमार ने तीन लाख रुपए देने के बाद बैनामा करने की बात कही तो सचिन कभी बीमारी व अन्य बहाने बनाकर उसे टरकाने लगा। प्रवेश को शक हुआ तो उन्होंने प्लॉट का पता कराया तो वह प्लॉट सचिन ने किसी ओर को पहले ही बेच दिया था, रुपये वापस मांगने पर आरोपी धमकी दे रहा है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तहरीर पर सचिन कुमार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।