इंदिरापुरम। न्यायखंड, अभयखंड, ज्ञानखंड व विधायक कॉलोनी के करीब आठ हजार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गलियों में जहां सीवर का पानी भरा है वहीं सीवर ओवर फ्लो की वजह से घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है।

गलियों से सीवर का पानी निकालने के लिए लाया गया सुपर सकर मशीन का टायर गटर में फंस जाने के बाद यह गली में ही खड़ी रही। दो दिन बाद नगर निगम की टीम इस मशीन को लेकर चली गई और समस्याएं यहां बनी रही। न्यायखंड एक निवासी मुकेश ने बताया कि कॉलोनी में पिछले 15 दिन से सीवर का पानी भरा है। बार-बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद गली में सकर मशीन आई थी, लेकिन गटर में सकर मशीन का टायर जाने की वजह से दो दिन तक मशीन गली में खड़ी रही। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी मशीन को निकालकर चले गए। गटर का ढक्कन टूट गया है, जिसमें गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारियों को बार-बार फोन और जनसुनवाई पर समस्या के लिए गुहार लगा रहे हैं। अधिकारी केवल आश्वासन देकर टाल देते हैं कि जल्द ठीक कराते हैं, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है।

इंदिरापुरम की कॉलोनी में दूषित गंगाजल की आपूर्ति
न्यायखंड, अभयखंड, ज्ञानखंड समेत अन्य कॉलोनी में सीवर का पानी भरा होने की वजह से दूषित गंगाजल की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंगाजल इतना गंदा है कि साफ-सफाई के लिए भी उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
वर्जन
सीवर ओवरफ्लो से लोगों को निजात दिलाने के लिए इंदिरापुरम में सफाई की जा रही है। जहां से शिकायत मिल रही है। वहां भी समस्या का समाधान किया जा रहा है।– सोमेंद्र तोमर, अवर अभियंता, नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *