ऑपरेशन सिंदूर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है और अभी समाप्त नहीं हुआ है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुक्रवार को भुज एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और समय आने पर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. रक्षामंत्री ने भारतीय वायुसेना की जबरदस्त तारीफ भी की.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में कहा कि यह कोई साधारण बात नहीं है कि हमारी वायुसेना की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक हो चुकी है, और यह तथ्य पूरी तरह प्रमाणित हो गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत के फाइटर प्लेन सरहद पार किए बिना ही यहीं से पाकिस्तान के हर कोने पर प्रभावी प्रहार करने में सक्षम हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह आतंकवाद के नौ अड्डों को पाकिस्तान की धरती पर ध्वस्त किया गया, और बाद में की गई कार्रवाइयों में उनके कई एयरबेस भी तबाह कर दिए गए।
पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
पाकिस्तान को चुनौती देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को खुद पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया है। भारत में एक पुरानी कहावत है, “दिन में तारे दिखाना,” लेकिन भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को अंधेरी रात में भी दिन का उजाला दिखा दिया। साथ ही, भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की चारों ओर तारीफ हो रही है, उसमें डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘आकाश’ और अन्य राडार सिस्टम का बड़ा योगदान रहा है।