वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कल बकरा ईद यानि ईद उल अजहा है कुर्बानी के माध्यम से हम सब उस बात की पुष्टि करते है जिसे हम कभी कभी भागदौड भरी जिंदगी में भूल जाते की हम पूरी तरह अल्लाह के प्रति समर्पित हैं और हम उस के करीब होने ओर उस की खुशी के लिए हम से जो भी मागा जाता है उसे त्याग ने के लिए हम सभी तैयार रहते है जैसे पैगम्बर इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह के हुक्म की तामील करते हुए अपने लाखते जिगर हजरत इस्माईल अलीहसलम की कुर्बानी दी है अल्लाह ने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की आजमाइश ली थी और उस आजमाइश पर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम खरे उतरे उन का ईमान पक्का था
अल्लाह पाक ने खुश हो कर कुर्बानी के वक्त हजरत इस्माईल अलीहसलम की जगह एक दुंबा भेज दिया और हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की कुर्बानी को कुबूल कर लिया उसी दिन से पूरी दुनिया के मुसलमान इस सुन्नत को अमल में ला रहा हैं हम सब का अल्लाह के एक होने पर ओर हजरत मुहम्मद सल्लालहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के आखिरी नबी है ओर नबी की सुन्नतों पर। चलने का नाम ही मुसलमान है डॉ शेख ने कहा मुसलमानों से अपील करता हूं कि कुरबानी देने वाले लोग कोई भी पिक्चर सोशल मीडिया पर न डाले खून को नालियों में न बहाए सारी गंदगी को खड्डा खोद कर दफन करे और कुर्बानी का गोश्त जमा कर के न रखे इस गोश्त पर गरीब लोगो का हक है गरीबों में तक्सीम करे डॉ शेख ने कहा कि में आज उन तमाम हाजियों को मुबारक बाद देता हूं जो पूरी दुनिया से हज के लिए मक्का गए हैं ओर आज वो सब हाजी हो गए हैं अल्लाह पाक उन सब का हज कुबूल फरमाए साथ सभी हिन्दुस्तानियों की ईद उल अजहा की दिली मुबारक बाद देता हूं और आप से उम्मीद करता हो कि आप सब लोग नमाज के बाद देश में अमन चैन ओर भाई चारे के लिए दुआ करे