डीयू कोर्ट के लिए 7 पदों पर प्रोफेशन के चुनाव में निर्विरोध चुने गए सभी सदस्य आगामी वर्षों में डीयू को विश्व के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शामिल करना है
दिल्ली विश्वविद्यालय कोर्ट की 93 वीं बैठक का आयोजन शुक्रवार, 28 नवंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज स्थित कोन्वेंशन हाल में आयोजित इस बैठक में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि अभी तक कुल 4936 शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। कुलपति ने डीयू के रैंकिंग के आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि नेशनल और इंटरनेशनल रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एम्प्लॉयमेंट आउटकम में डीयू दुनिया में 30वें स्थान पर पहुँच गया है। इसके साथ ही भारत के संस्थानों में इस श्रेणी में डीयू पहले स्थान पर है। कुलपति ने कहा कि क्यूएस में डीयू का ग्लोबल रैंक इस बार 328 है, जबकि हमारा लक्ष्य है कि आगामी वर्षों में डीयू विश्व के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शामिल हो।
डीयू कोर्ट के लिए 7 पदों पर प्रोफेशन के चुनाव के परिणाम की जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि कुल 7 आवेदन ही प्राप्त हुए थे, इसलिए सभी उम्मीदवारों को 5 साल के लिए निर्विरोध चुना लिया गया है; इनका कार्यकाल 16 दिसंबर, 2025 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता अभिनव गर्ग, अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा, अधिवक्ता राज पाल सिंह पवार, अधिवक्ता संजय कुमार, सर्जरी के निदेशक-प्रोफेसर डॉ. शैलेश कुमार, अधिवक्ता तन्मय वत्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट वैभव भटनागर का डीयू कोर्ट के लिए निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। कुलपति ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि निर्विरोध निर्वाचन दर्शाता है कि सभी लोग डीयू के हित में मिलकर चले हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी प्रथा है और सभी सदस्यों को आगे भी इसी प्रकार सहमति का प्रदर्शन करना चाहिए। बैठक के दौरान डीयू रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कोर्ट की 92 वीं बैठक के मिनट्स प्रस्तुत किए और इन मिनिट्स पर एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने जारी शैक्षणिक सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के दाखिलों संबान्धित आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान डीयू में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए 69 कॉलेज और 79 प्रोग्रामों में कुल 71,624 सीटों के मुक़ाबले इस बार 72230 एडमिशन हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ प्रोग्रामों में कुछ सीटें खाली भी रही हैं, जबकि विद्यार्थियों के हित में कुछ प्रोग्रामों में सीटों से अधिक दाखिले भी किए गए हैं। कुलपति ने बताया कि पोस्टग्रेजुएट कक्षाओं में 10457 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभिन्न विषयों में भी दाखिलों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोर्ट मीटिंग के दौरान डीयू दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता और कोषाध्यक्ष नवल किशोर सहित डीयू कोर्ट के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।
Anoop Lather
Consultant
Media Relations/ PRO
University of Delhi
011-27001250

