HomeGeneralमयूर पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग के वार्षिक खेल दिवस

मयूर पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग के वार्षिक खेल दिवस

मयूर पब्लिक स्कूल में प्राइमरी विभाग मे वार्षिक खेल दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ‘अदित्या घिल्डियाल‘जी जो की ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष है तथा जिन्होने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए उनमे आत्मविश्वास पैदा करने तथा उन्हें सशक्त बनाने मे अहम भूमिका निभाई है और इन्ही के साथ महावीर सिंह राणा जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं ,के द्वारा मार्चपास्ट को सलामी देते हुए रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभाआरंभ किया गया।


इसके पश्चात गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तो नन्हें-नन्हें बच्चो ने भगवान हनुमान का रूप धारण करके नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर योगा, एरोबीक्स, टाइकोंडो, जुम्बा, डांस तथा पिरामिड द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया।


छात्रो ने इन गतिविधियो के माध्यम से अनुशासन, एकता तथा आपसी सामंजस्य का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, अभिभावक संघ के सदस्यों का स्कूल के मैनेजर श्री एम एस रावत जी एवं डायरेक्टर श्रीमती शकुंतला रावत ने फूलों के गुलदस्ते से उनका अभिनंदन किया।
स्कूल की एच. ओ. एस श्रीमती स्वाति वर्मा द्वारा दिए गए संदेश में सर्वप्रथम 26 नवंबर 2011 को शहीद हुए हमारे भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा साथ में उन्होंने आज के दिन मनाए जाने वाले संविधान दिवस का जिक्र करते हुए भारतीयों को इसका सम्मान करने का आग्रह किया।

उन्होने खेल प्रतियौगिताओन का विवरण करते हुए कहा कि मयूर पब्लिक स्कूल के छात्र न केवल शैक्षिक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि खेल प्रतियोगिताओं में भी जिला स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम अंकित कर चुके हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आदित्य घिल्डियाल जी ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि मयूर पब्लिक स्कूल केवल शैक्षिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।

उन्होंने कहा कि भारत को विश्व स्तर पर एक विशेष पहचान दिलाने में विद्यालयों में ऐसे आयोजन विशेष भूमिका अदा करते हैं निश्चय ही मयूर पब्लिक स्कूल का यह प्रयास उसी ओर बढ़ता हुआ एक सार्थक कदम है।
अंत में मुख्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments