HomeGeneralमोहन सिंह मार्केट आई एन ए नई दिल्ली स्थित अंग्रेजी शराब व...

मोहन सिंह मार्केट आई एन ए नई दिल्ली स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की सरकारी दुकान अवैध वसूली एवं ग्राहकों से बदतमीजी जैसे कारणों को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है इन दिनों।

नई दिल्ली: मोहन सिंह मार्केट आई एन ए नई दिल्ली स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की सरकारी दुकान अवैध वसूली एवं ग्राहकों से बदतमीजी जैसे कारणों को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है इन दिनों। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य महात्मा गांधी मार्ग जैसे व्यस्त मार्ग पर आई एन ए मेट्रो स्टेशन के करीब अति व्यस्त मोहन सिंह मार्केट में स्थित होने के कारण इस दुकान में अन्य दुकानों की अपेक्षा ग्राहकों की काफी भीड़ इकट्ठा होती है ग्राहकों की, जिसका फायदा उठाकर यहां के दुकानदार दुकान पर आए हुए ग्राहकों से जरा सी बात को लेकर बदतमीजी एवं गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं।

आसपास की दुकानों के दुकानदारों के अनुसार आए दिन इस सरकारी शराब एवं बीयर की दुकान पर दुकानदार एवं ग्राहकों का झगड़ा उन्हें आए दिन देखने को मिलता है, उनका यह भी कहना  कि दुकानदार जरा सी बातों को लेकर ग्राहकों से हाथापाई तक पर उतर आते हैं।

हमारे साथी पत्रकार ने जब वहां जाकर जब कुछ ग्राहकों से बात की जिनमें विजय चौधरी ने हमें यह बताया कि इन दुकानदारों ने कुछ दिन पहले मेरे मित्र के साथ जरा सी बात को लेकर बड़ी ही बदतमीजी की और उनके साथ दुकान में काम कर रहे हैं सभी कर्मचारियों  ने मिलकर गाली गलौज व हाथापाई तक की जिसकी शिकायत जब वह दुकान के कर्मचारियों से करने आए तो उनके साथ भी दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों ने  बड़ी ही बदतमीजी का व्यवहार किया। विजय चौधरी ने हमें यह भी बताया कि दुकान से ग्राहक बीयर व शराब की बोतल लेकर दुकान के आसपास ही पीना शुरू कर देते हैं जिसका की दुकानदार कोई विरोध नहीं करते हैं इसलिए कि उनकी बिक्री पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, दुकान के ठीक सामने मुख्य सर्विस लेन पर महिलाओं, बच्चों एवं आम जनता का आना जाना लगा रहता है जिसके चलते। राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments