नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन ने बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने एवं स्व रोजगार के अवसर विकसित करने के लिए सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही कई योजनाओं के बारे में जिला उत्तर पश्चिम के निवासियों को जागरूक करने के लिए एक विशेष आयोजन जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऑफ स्टडीज,3, इंस्टीट्यूशनल एरिया सेक्टर 5, रोहिणी दिल्ली में स्व रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया l
ऐसी स्वरोजगार योजनाएं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण उद्यम औपचारिककरण (पीएमएफएमई) योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम(एमएसएमई), दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(डीडीएवाई- एनयुएलए), ₹10 हजार से 5 करोड रूपए तक समपार्श्विक मुक्त ऋण प्रदान करती है l
इसमें सरकार द्वारा (रेल घटक और ब्याज घटक के रूप में) सब्सिडी भी प्रदान की जाती है जिससे नागरिकों को स्व रोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके l इन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए जिला संसाधन व्यक्तियों (डीआरपी) और अन्य अधिकारियों को ऋण वितरण तक आवेदकों की सहायता के लिए लगाया जाता है l

स्वरोजगार मेले में लगभग 200 व्यक्तियों (स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित) ने भाग लिया, जिन्हें इन योजनाओं के विषय विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के विवरण प्रदान करने के लिए कई स्टॉल, सरकार की योजनाओं के तहत ऋण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों/ स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और अग्रणी बैंक प्रबंधक
( उत्तर पश्चिम जिला ) के समन्वय से भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख बैंकों द्वारा स्टाल लगाए गए ताकि इस जिले के निवासियों के बीच जागरूकता पैदा की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके जिससे कि अधिकतम उत्तर पश्चिम जिले की क्षेत्रीय जनता ऐसी योजनाओं का लाभ उठा सकें l स्व रोजगार मेले में इनो योजनाओं के 8 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए जिसको लेकर इन लाभार्थियों ने योजनाओं लाभ को लेकर सरकार की तारीफ की l