HomeNewsअखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति द्वारा संचालित अनुकृति विशेष विद्यालय...

अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति द्वारा संचालित अनुकृति विशेष विद्यालय सनलाइट

आज हमारी संस्था अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति द्वारा संचालित अनुकृति विशेष विद्यालय सनलाइट जे जे कालोनी पुरानी सीमापुरी दिल्ली में माननीय डी पी यादव पूर्व सांसद पूर्व बिधायक पूर्व पंचायत मंत्री उ प्र का जन्म दिवस मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच बड़े धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम में श्री डी पी यादव स्वयं उपस्थित रहे तथा जन्म दिन का केक भी उन्होंने मानसिक दिव्यांग बच्चों को साथ लेकर काटा केक काटने के उपरांत उन्होंने सभी बच्चों को फल और मिठाइयां बितरण की तथा ग्यारह हजार रुपए की धन राशि संस्था को मानसिक दिव्यांग बच्चों के उत्थान हेतु दान दी और सेवा के लिए संस्था के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी संस्था को मदद देंगे भरोसा दिलाया

उन्होंने मानसिक दिव्यांग बच्चों की सेवा में लगे सभी कर्मचारियों की भी तारीफ की संस्था के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव ने श्री डी पी यादव का स्वागत करते हुए जन्म दिन बधाई दी बधाई देने स्वागत करने वालो में डाक्टर राकेश रमण झा अध्यक्ष पूर्वांचल बिचार मंच, निर्मल शाह अध्यक्ष आर डब्लू ए प्रीत विहार अबधेश चोवे, ठाकुर जगतपाल सिंह उमेन्द्र सिंह चौहान शाजिद चौधरी छोटे खान अविनीश जे ई विनय तिवारी ठाकुर ध्यान पाल सिंह के अलावा संस्था के महासचिव अभिषेक कुमार कविता यादव कोषाध्यक्ष प्रोजेक्ट इंचार्ज वन्दना नेगी सचिव संदीप दीक्षित ,अनु, बबिता,नगमा, निशा, अर्चना, सिमरन, सविता, लक्ष्मी, यादव,सना, काजल, लक्की, सीमा,बिशाल, हुमा, टिंकू पहलवान आर एन यादव, शिशुपाल शास्त्री शाजिद चौधरी के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने श्री डी यादव जी को जन्म दिन की बधाई दी मानसिक दिव्यांग बच्चों ने भी श्री डी पी यादव जी फूल मालाओं से स्वागत किया मानसिक दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments