HomeGeneralकान के मैल में हाथ की सफाई, दिल्ली की गलियों में ऐसे...

कान के मैल में हाथ की सफाई, दिल्ली की गलियों में ऐसे फल-फूल रहा धंधा, रियलिटी चेक से समझें जालसाजी।

पुरानी दिल्ली, कान के मैल में हाथ की सफाई, मेट्रो स्टेशन , लाल किला जैसे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर रोज़ाना घूमते है ‘कनमैलिए’| महेज़ कुछ रूपए ले कर यह लोग करते है पुरे कान की सफाई रोज़ाना हज़ारो लोग इनसे अपने कान का मेल साफ़ करवाते ही है पर लोग तो इनसे कान का मेल साफ़ करवाते है और यह उनकी धन साफ कर लेते है जानिए कैसे ?

३ जनवरी 2023 दोपहर के 12 बज रहे थे में अपने एक दोस्त को रेसिव करने मेट्रो स्टेशन पहुंचा में मेट्रो स्टेशन में दाखिल होने ही वाला था की अचानक एक शख्स ने मेरा रास्ता रोका कंधे पर टोलिया लटके उस आदमी की उम्र करीब 38 -39 के आस पास थी कान साफ़ करवा लीजिये बहुत मेल होता है

इनमे साफ़ न करवाओ तो इन्फेक्शन हो सकता उसके ज़्यदा कहने पर हमने उससे सफाई का दाम पूछा 40 रूपए बताने के बाद वो 20 रूपए में भी त्यार हो गया सबसे पहले उसने मेरा कान साफ़ करना स्टार्ट किया
तीन से चार बार में उसने कान के अंदर थोड़ा थोड़ा मेल निकाला और बोला लम्बे समय से अपने कान साफ़ नहीं किया पुरे कान में मेल की गांठ बन गई है

अगर निकालनी है तो कान के 100 रूपए लगेंगे कान से इतना मेल निकलवाने के बाद हमने वो भी निकलवाने का फैसला कर लिया
मेरे कान से उसने मटर जैसी 3 गांठ निकाली मेने उसे 100 रूपए दिए कान साफ़ करने वाले के बारे में जानकारी लुटाने पर पता चला की दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन के बाहर यह कान साफ़ करने वाले बैठे होते है जो लोगो को अपनी मीठी मीठी बातो में फसा कर उनसे पैसे हड़प लेते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments