HomePT-NewsPathaan Box Office Collection Day 14: दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की...

Pathaan Box Office Collection Day 14: दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की पठान, नहीं हुई ताबड़तोड़ कमाई

Pathaan Box Office Collection:दूसरे हफ्ते में पठान की कमाई डबल डिजिट से लुढ़क कर सिंगल डिजिट में आ गई है पठान के 14वें दिन के आकड़े भी सामने आ गए है सोमवार और मंगलवार की कमाई में ज़्यदा फर्क नहीं है 

Pathaan Box Office Collection Day 14: शारुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्सऑफिस में इतिहास रच दिए है पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस में कामियाबी के झंडे लेहरा रही है दूसरे वीकेंड पर भी पठान की कमाई ज़बदस्त रही लेकीन अब वीकेंड डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है 

14वें दिन कैसी रही पठान की कमाई?

पठान के 14वें दिन के आकड़े भी सामने आ गए है दूसरे हफ्ते में पठान की कमाई डबल डिजिट से लुढ़कर सिंगल डिजिट में आ गई है ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, रिलीज के 14वें दिन पठान का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 7 से 8 करोड़ रुपये रहा है.इससे पहले 13वें दिन पठान ने करीब 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, सोमवार और मंगलवार की कमाई में ज्यादा फर्क नहीं है.

इसका मतलब यही है की पठान की कमाई में भले ही गिरावट आई हो लेकिन अभी भी इसने बॉक्स ऑफीस में अपनी पकड़ बनाई हुई है . पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 446 करोड़ की कमाई कर ली है. शाहरुख की फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने के बेहद करीब है वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का डंका:- पठान का जादू सिर्फ देश में नहीं दुनिया भर में छाया हुआ है शारुख खान के फैंस की दीवानगी दूसरे हफ्ते में देखने को मिल रही है

 फिल्म के रिलीज़ होने से पहले भी लोगो की इस फिल्म के लिए उत्सुकता काफी थी पठान हिंदी सिनेमा में सबसे ज़्यदा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का डंका बज रहा है

किंग खान की फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है

 शारुख खान फ़िल्मी परदे पर पुरे 4 साल बाद लोटे है लेकिन उन्हीने आते ही अपनी दहाड़ से पुरे बॉक्सऑफिस को हिला डाला  कोविड के बाद ऑडियंस न मिलने की वजह से जिन सिनेमाघरों पर ताले लग गए थे, उनमें फिर से दर्शक लौट आए हैं पठान ने ग्रैंड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच डाला है और अभी भी हर दिन नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments