HomeHealthकिसी भी बीमारी को ठीक करना संभव होता है : डॉ. सुनील...

किसी भी बीमारी को ठीक करना संभव होता है : डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया

नई दिल्ली 1997 से चिकित्सा कर रहे डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया अब तक 32 विश्व रिकॉर्ड बना चुके है अनेकों लाइलाज बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है कि चौथे चरण का शुरुआती कैंसर को ठीक करना या कैंसर का इलाज करना बहुत ही आसान है

बीमारियों का इलाज करना आसान बन सकता है वह इस तरह क्योंकि प्रकृति से जो बीमारी बनी है उसका इलाज कही ना कही इस प्रकृति में ही है, हार्ट की परेशानी के लिए लोग बाईपास सर्जरी करवाते है तथा छल्ले डलवाते है परन्तु सिर्फ दवाओं से बाईपास ना होने देने का मजा ही कुछ अलग हटके दिल को सुकून देता है,

महिलाओं को अकसर बच्चेदानी में रसोली होती है उसके लिए बिना ऑपरेशन उसको ठीक करना एक अलग ही दुआओँ का पात्र होता हो, लीवर का खराब होने पर उसे ठीक किया जा सकता है ना कि उसको बदलवाया जाये, किडनी खराब होने पर लोग डायलेसिस करवाते है फिर भी उनको ये नही पता कि किडनी ठीक होगी या नही पर डॉक्टर बोकोलिया का कहना है किडनी भी ठीक होती है,

पित्त की थैली में अगर पथरी हो जाये तो कई लोग पित्त की थैली ही निकलवा देते है परन्तु पित्त की थैली में से पथरी को निकलना बहुत आसान है जिस बात को डॉक्टर सिरे से नकार देते हैं कि पित्त की थैली मे अगर पथरी है तो उसका बिना ऑपरेशन निकलना असंभव है जिसको यह अपनी चिकित्सा पद्धति से कई बार संभव कर चुके हैं जिसका कि इनके पास कई प्रमाण मौजूद है उन मरीजों के द्वारा जिन्होंने इनसे अपना इलाज करवाया है

डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया एक सरकारी अधिकारी होते हुए भी समाज के उन जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए अपना समय निकालकर जरूरतमंदो की सेवा करते है यह सेवा इनकी बिल्कुल निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से इनके द्वारा की जाती है इनका यह कहना है कि मुझे इसकी प्रेरणा अपने गुरु द्वारा प्राप्त हुई है जिनका मै अपने जीवन में सदैव ऋणी रहूंगा यह पित्त की पथरी बिना ऑपरेशन ठीक कर चुके है,

हर्निया को बिना ऑपरेशन ठीक कर चुके है, जिन लोगों को घुटने की परेशानी की वजह से चला नही जाता या घुटने बदलवाने के बोल दिया जाता है उनके घुटने बिना बदले ठीक कर चुके है। कुल मिलाकर इनका यह कहना है कि डॉक्टर इन बीमारियों का जिनका उन्होंने जिक्र किया है यह कह दे कि यह बिना ऑपरेशन ठीक नहीं हो सकती है मैं उसे बिना ऑपरेशन ही ठीक कर कर दिखाऊंगाडॉ. सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है

जो बीमारी इस प्राकृति से मिलती है उसका निवारण भी इसी प्रकृति में कही ना कही छुपा हुआ है बस हमें उसको ठीक करने का तरीका आना चाहिए यह कई बार के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं तथा 32 बार के विश्व रिकॉर्ड होल्डर भी है, 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments