HomeGeneral22 अक्टूबर 1965 को कलकत्ता में एलपीजी का पहला कनेक्शन निर्गत किया...

22 अक्टूबर 1965 को कलकत्ता में एलपीजी का पहला कनेक्शन निर्गत किया गया था।

आज इंडियन ऑयल द्वारा इंडेन डे मनाया गया। 22 अक्टूबर 1965 को कलकत्ता में एलपीजी का पहला कनेक्शन निर्गत किया गया था। इसकी 57वी वर्षगांठ आज मनाई गई। इस अवसर पर चन्द्रकला इंडेन द्वारा दिलशाद कॉलोनी में एक सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोपराइटर Dr राकेश रमण झा ने बतलाया कि एलपीजी का उपयोग सावधानी से करना चाहिए। प्रयोग के दौरान चूल्हा हमेशा सिलिंडर से ऊपर रहना चाहिए।

यदि एलपीजी की गन्ध आती है तो किचेन की खिड़कियां और दरवाजे खोल देना चाहिए तथा 1906 नम्बर पर फोन करें ताकि हमारा मैकेनिक आकर इसे ठीक कर सके।

यदि सिलिंडर में किसी कारण आग लग जाती है तो उपभोक्ता को घबराना नहीं चाहिए वल्कि सिलिंडर से हवा का सम्पर्क काटना चाहिए। कोई मोटा कंबल पानी में भिगोकर सिलिंडर को ढंक देना चाहिए। इससे आग बुझ जायेगी।

कार्यक्रम में विनय तिवारी, अरुण शर्मा, अन्नू ओटवाल, Rajdeo विश्वकर्मा, कृष्णकांत मिश्र, भूदेव शर्मा, सत्येन्द्र कुमार, निशा, अंजू, पूजा, सीटू सिंह उपस्थित थे
इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 8 महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन, चूल्हा, रेगुलेटर, सुरक्षा पाईप और 5 किलो वाले 2 सिलिंडर प्रदान किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments