HomeGeneralबिना शिक्षा चरित्र निर्माण करना और अपराध रोकना असम्भव- अक्षय कुमार

बिना शिक्षा चरित्र निर्माण करना और अपराध रोकना असम्भव- अक्षय कुमार

लोक कल्याण समिति का नाम के अनुसार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार में सराहनीय कदम – अक्षय रस्तोगी।

बाल दिवस पर बांटे 400 बच्चों को बैग।

लोक कल्याण समिति ने बांटे स्कूल बैग।

नई दिल्ली । शाहदरा डिस्ट्रिक के नंद नगरी में स्थित लोक कल्याण समिति ने बाल दिवस के अवसर पर करीब 400 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए । यह संस्था 1952 से लगातार गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है ।

संस्था में पहली से दसवीं कक्षा तक के बच्चो को शिक्षा का प्रावधान है जिसके लिए सुबह और शाम की पाली में इनको पढ़ाया जाता है इसके अलावा लड़कियों को सिलाई और ब्यूटीशियन के कोर्स भी करवाए जाते है, संस्था से कोर्स करने के बाद सैकडो लड़कियों ने स्वरोजगार को अपनाया है और अपने पैरों पर खड़ी हुई है । शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां निशुल्क मोतियाबिंद का इलाज भी किया जाता है अभी तक करीब 66000 लोगों का निशुल्क आपरेशन किया जा चुका है ।


इस मौके पर मुख्य अतिथि एसीपी अक्षय रस्तोगी ने कहा संस्था गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य कर रही है और शिक्षा का जीवन में उतना ही महत्व है जितना की भोजन का । बिना शिक्षा चरित्र निर्माण करना और अपराध रोकना असंभव है। संस्था अपने नाम के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार क्षेत्र में जो काम कर रही है वह काफी सराहनीय है।
इस मौके पर कर्नल राजेश लखनपाल ने बताया लोक कल्याण समिति 1952 से लगातार मानव सेवा का कार्य कर रही है और मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा है । शिक्षा और चिकित्सा पर प्रत्येक व्यक्ति का समान अधिकार है और सभी को यह मिलनी चाहिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments