पूर्वी दिल्ली: में वामपंथी पार्टियों की इकाइयों ने महंगाई के खिलाफ जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकाली महंगाई व बेरोजगारी के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन उतरी पूर्वी दिल्ली जिले के नत्थू कॉलोनी चौक शाहदरा के पास सभा की । उतरी पूर्वी जिले की वामपंथी पार्टियों द्वारा आयोजित किया। ये विरोध प्रदर्शन 25 से 31 मई के वामपंथी पार्टियां के अखिल भारतीय आवाहन पर किया गया।

इस प्रदर्शन को संबोधित करने वाले में अपसार अहमद सचिव सीपीआई पूर्वी पुष्पेन्द्रसिहं ,सी पी आई (एम ), सचिव पूर्वी दिल्ली शत्रुजीत सिंह सचिव आरएसपी दिल्ली राज्य, रामविलास सीपीआई एम एल पूर्वी दिल्ली जिला सचिव ,
ने भी संबोधित किया दिल्ली जिला के नेता ने अपने संबोधन में बेतहाशा कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी आदि की सख्त निंदा की और कहा कि यह सब मौजूदा केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से हो रहा है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस सीएनजी सभी के दाम आसमान पर है। जनता का रोटी कपड़ा मकान सब के लिए परेशान हो रही है।