Home News मुंडका अग्नि कांड, जिसमें 50 से ज्यादा श्रमिक मालिक v सरकारी व्यवस्थागत खामियों के चलते असमय मौत के काल में चले गए

मुंडका अग्नि कांड, जिसमें 50 से ज्यादा श्रमिक मालिक v सरकारी व्यवस्थागत खामियों के चलते असमय मौत के काल में चले गए

0
मुंडका अग्नि कांड, जिसमें 50 से ज्यादा श्रमिक मालिक v सरकारी व्यवस्थागत खामियों के चलते असमय मौत के काल में चले गए

मुंडका अग्नि कांड, जिसमें 50 से ज्यादा श्रमिक मालिक v सरकारी व्यवस्थागत खामियों के चलते असमय मौत के काल में चले गए के संबंध में श्रम विभाग दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही जांच कार्यवाही एवम आश्रितों को मुआवजा मुहैया करवाने की कार्यवाही पर अपडेट लेनेसंयुक्त ट्रेड यूनियन मंच दिल्ली का एक प्रतिनिधि मंडल उपश्रमयुक्त श्री ए के ब्रूली, पश्चिम जिला, कर्मपुरा कार्यालय जाकर मिला। प्रतिनिधि मंडल में का• अनुराग सक्सेना व प्यारे लाल CITU से, का• नारायण सिंह व सूबेदार HMS से, का• मुकेश कश्यप व विकास शर्मा एटक से जिला अधिकारियों से मिले ।

🟢उन्होंने विभाग द्वारा की जा रही जांच व मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने के अपने प्रयासों को हमारे समक्ष रखा। कारखाने का मालिक तिहाड़ जेल में है। सारे नोटिस वही दिए जा रहे हैं।

🟢आगे की कार्यवाही को सही दिशा में ले जाने में हमारे सुझावों को स्वीकार किया।

🟤जिसमें DM के साथ इसी विषय पर मीटिंग,

🟣श्रम विभाग, कारखाना विभाग, ESI (C) एवम Provident Fund विभाग , क्षेत्र के मालिक प्रतिनिधि के साथ ट्रेड यूनियन संगठन के प्रतिनिधियों की इसी विषय पर एक जरूरी त्रि पक्षीय बैठक 17-06-2022 को दोपहर 3 बजे अपने कार्यालय में रखी है। इस बैठक में इस बात पर विचार विमर्श होगा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम कैसे हो इसके लिए क्या कदम उठाएं जाएं।साथियों ये बैठक काफ़ी सार्थक रही।

📢06-06-2022 को सुबह 11 बजे सही ट्रेड यूनियन नेता 5 शाम नाथ मार्ग Labour commissioner और Divisional Commissioner, जिनको हमारे ज्ञापन पर कार्यवाही के लिए उपराज्य पाल द्वारा कहा गया है से हम सभी मिलेंगे। साथी गण वहां समय से व जरूर पहुंचे। *जारी कर्ता* अनुराग सक्सेनासंयुक्त ट्रेड यूनियन मंच दिल्ली की ओर से जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here