HomeLatestलिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय में 55 वीं युवा संसद प्रतियोगिता

लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय में 55 वीं युवा संसद प्रतियोगिता

शाहदरा, शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय में 30 अगस्त, दिन मंगलवार को 55 वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय के रजत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल श्री ए.बी. आचार्य (डिप्टी सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ पतियामेंट्री अफेयर्स

डॉक्टर देवेंद्र (डी. डी. जोन-1), श्री बुद्धेश्वर प्रसाद कुंजन (डी. डी. ई. जोन-5) श्री जितेंद्र महाजन (एम.एल.ए. रोहतास नगर) और श्री के. एल. वर्मा (सेक्रेटरी ऑफ जोन- 5) की उपस्थिति में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ० दीपक बत्रा (प्रेसिडेंट ऑफ लिटिल फ्लावर्स एजुकेशन सोसायटी) श्री राजेश दुआ (चेयरमैन एल. एफ. आई. एस.) श्रीमती नीता दुआ (प्रधानाचार्या लिटिल फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल) श्री अनिल डोगरा ( उप प्रधानाचार्य) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा गाए गए स्वागत गीत के साथ युवा संसद की कार्यवाही आरंभ हुई।

नए सदस्यों का शपथ ग्रहण तथा संतूर वादक पंडित शिवकुमार के प्रति श्रद्धांजलि तथा प्रधानमंत्री द्वारा नए मंत्रियों का परिचय कराया गया। तत्पश्चात संसद की कार्यवाही के अंतर्गत विपक्ष के द्वारा पूछे गए महंगाई, वृद्धों की समस्या, जल संकट तथा स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और इन्हीं विषयों से संबंधित प्रश्नों के जवाब में सत्ता पक्ष से जल शक्ति मंत्री ने जल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित नवीनतम योजनाओं के बारे में स्वास्थ्य मंत्री का उद्बोधन तथा आयुष्मान भारत योजना पर दी गई विशेष रिपोर्ट सराहनीय रही।

55th Youth Parliament Competition at Little Flowers Vidyalaya

प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किए गए कौशल विकास योजना पर शिक्षा मंत्री का वक्तव्य भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। संसद की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री ए. बी. आचार्य जी ने लिटिल फ्लावर्स विद्यालय के छात्रों एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता दुआ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया उन्होंने छात्रों की प्रतिभा तथा उनके वक्तव्य की सराहना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नीता दुआ ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया तथा छात्रों को बधाई देते हुए रचनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments