दिल्ली-NCR में बुधवार की शाम ऐसा आंधी-तूफान आया, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने घर से निकलने से पहले की होगी. हालात इतने अचानक बिगड़े कि लोगों को संभलने का समय भी नहीं मिला. कहीं बिजली का खंभा गिरने से हादसा हुआ, तो कहीं पेड़ गिरने से लोगों की जान चली गई.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम ने कई लोगों के जीवन में ऐसा तूफान लाया जिसे वे कभी भूल नहीं सकते. इस दौरान कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं 21वीं मंजिल से ग्रिल नीचे आ गिरी. इन हादसों में कई लोगों ने दर्दनाक रूप से अपनी जान गंवाई, जबकि बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आंधी और तूफान इतनी तीव्रता से आया कि रास्ते चलते लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे इसकी चपेट में आ गए. इस भयानक तूफान में कुल 6 लोगों की जान चली गई, जिनमें 2 मौतें दिल्ली, 2 गाजियाबाद और 2 ग्रेटर नोएडा में दर्ज की गईं. मरने वालों में एक व्यक्ति विकलांग भी था. इसके अलावा 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने के कारण घरों और वाहनों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
नोएडा और गाजियाबाद में भी भारी तबाही देखने को मिली है। नोएडा के सेक्टर 9 में पेड़ गिरने की वजह से कई वाहनों को नुकसान हुआ, जबकि डीएम चौक पर एक ट्रैफिक पोल गिरने की घटना सामने आई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एपेक्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी का मुख्य प्रवेश द्वार ढह गया और आजनारा होम्स में एक पेड़ गिरने से चार गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से घर के अंदर रहने, खिड़कियों को बंद रखने और आवश्यकता न होने पर यात्रा न करने की सलाह दी है।