विराट कोहली को आखिरकार IPL के 18वें सीजन में जाकर खिताबी जीत का अहसास हुआ। पिछले 17 सीजन तक उन्होंने अपना भरपूर योगदान दिया, लेकिन उनकी टीम खिताब से चूकती रही। इसके बावजूद कोहली ने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे। 3 जून को उनकी वर्षों की मेहनत रंग लाई, जब उन्होंने IPL का खिताबी मुकाबला जीता। हालांकि, हमेशा अपनी भावनाएं खुलकर दिखाने वाले कोहली मुकाबला खत्म होने से पहले ही भावुक हो उठे।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन की शुरुआत से पहले विराट कोहली का एक विज्ञापन काफी चर्चा में था, जिसमें उनकी जर्सी नंबर 18 और सीजन नंबर 18 को जोड़कर कहा गया था कि यह सीजन उनके लिए खास होने वाला है। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद 18वें सीजन में आखिरकार कोहली के नाम IPL ट्रॉफी हो ही गई। इस सीजन में कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जमकर रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 35 गेंदों पर 43 रनों की अहम पारी खेली।

कोहली ने इस आईपीएल सीजन में 15 मैच खेलकर 657 रन बनाए और इसके साथ ही वे किसी एक आईपीएल सीजन में 600 से ज्यादा रन पांच बार बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। अगर देखा जाए, तो कोहली RCB के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और रन बना रहे थे, लेकिन टीम कहीं न कहीं अपनी रणनीति में पिछड़ रही थी। विराट कोहली का आईपीएल में कुल प्रदर्शन हमेशा प्रभावशाली रहा है। वे आईपीएल के एक सीजन (2016) में 973 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रह चुके हैं, जो अब तक का एक अद्वितीय रिकॉर्ड है।

आईपीएल 2025 में आरसीबी की महाविजय के बाद विराट कोहली भावनाओं से भरे नजर आए. कोहली अकेले खिलाड़ी हैं जो शुरुआत से ही आरसीबी के साथ जुड़े रहे हैं. खिताबी जीत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ हमारी टीम की नहीं, बल्कि हर उस फैन की भी है जो 18 साल से इस पल का इंतजार कर रहा था. मैंने अपनी जवानी और अपना सर्वश्रेष्ठ दौर आरसीबी को समर्पित किया है, हर बार दिल से खेला और जी-जान लगा दी. सच कहूं तो कभी-कभी लगता था कि शायद ये दिन कभी नहीं आएगा, लेकिन जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, मेरा दिल भर आया और मैं अपनी भावनाएं रोक नहीं सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *