भारी बारिश ने जलभराव, ट्रैफिक जाम, भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याओं को जन्म दिया है. दिल्ली-एनसीआर सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है, जहां कुछ घंटों की बारिश ने शहर की गति रोक दी और सड़कों को जलाशय में बदल दिया. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

देशभर में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। एक ओर जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही तेज बारिश ने कई समस्याएं पैदा कर दी हैं, जैसे जलभराव, ट्रैफिक जाम, भूस्खलन और बाढ़। दिल्ली-एनसीआर में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला, जहां कुछ घंटों की बारिश ही शहर की सामान्य गतिविधियों पर भारी पड़ी और सड़कों को तालाब में बदल दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई जगहों पर वाहन पानी में तैरते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल, असम और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम को तेज बारिश के कारण भारी जलभराव देखने को मिला। भारत मंडपम (प्रगति मैदान), झिलमिल अंडरपास, कृष्णा नगर, ITO, आउटर रिंग रोड, कालकाजी, अश्रम, वजीराबाद, अक्षरधाम और मथुरा रोड जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई जगहों पर सड़कें जलाशयों में बदल गईं। RTR रोड और NH-48 पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जखीरा अंडरपास और रोड नंबर 40 पर जलभराव के कारण यातायात को अन्य रास्तों की ओर मोड़ा।

बुधवार देर शाम तक नजफगढ़ में 60 मिमी, आया नगर में 50.5 मिमी, प्रगति मैदान में 37 मिमी और नॉर्थ कैंपस में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग वेधशाला पर मात्र 1.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई. शाम तक मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को बढ़ाकर रेड अलर्ट जारी कर दिया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई.

नोएडा-गुड़गांव की सड़कें भी हुईं लबालब

एनसीआर के अन्य शहरों की हालत भी कमोबेश वैसी ही रही. गुड़गांव में कई मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ, जिससे वाहन धीमी गति से चलते नजर आए. MG रोड, सोहना रोड, सिग्नेचर टॉवर और IFFCO चौक जैसे व्यस्त इलाकों में लंबा जाम देखने को मिला. सुभाष चौक क्षेत्र में तो जलजमाव के कारण एक एंबुलेंस तक फंस गई, जबकि कई घरों में पानी घुस गया. इसी तरह की स्थिति नोएडा में भी देखी गई, जहां मौसम जरूर खुशनुमा बना लेकिन सेक्टर-62, डीएनडी और सेक्टर-18 जैसे इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों को परेशान किया. गाजियाबाद और सोनीपत की कई सड़कें भी पानी में पूरी तरह डूबी रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *