उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने के कारण भीषण भूस्खलन हुआ, जिसमें अब तक 5 लोगों के जान गंवाने की पुष्टि हो चुकी है. इस आपदा के बीच 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. पानी और मलबे के सैलाब ने पूरे क्षेत्र को प्रभावित कर दिया, जिसके चलते विभिन्न एजेंसियों ने मिलकर तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर हुई भारी बारिश के कारण खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने धराली कस्बे में व्यापक क्षति पहुंचाई. 8,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल में बाढ़ के तेज बहाव ने बाजार, होटल और आवासीय इमारतों को चंद पलों में अपनी चपेट में ले लिया.
चश्मदीदों द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखा कि इलाके में विशाल लहरें तेजी से फैलते हुए लोगों और घरों को अपने साथ बहा ले गईं. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 11 जवान अभी भी लापता हैं. करीब 25 होटल, गेस्ट हाउस और आवास पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के कार्य में सक्रिय हैं। इसी दौरान हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर के साथ-साथ रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी बारिश को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।