वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि बरेली में उर्स चल रहा है में चाहता हूं कि उलेमा मंच से देश में हिंदू मुस्लिम भाई चारे पर जोर दे डॉ ने कहा कि में सबसे पहले जो जायरीन बरेली शरीफ आए हैं उर्स के अंदर अल्लाह पाक उनकी सारी मुरादे पूरी करे आज बरेली शरीफ में करोड़ों लोग आला हजरत के 107 वे उर्स में लोग शामिल हुए हैं हम सब को इन की खिदमत करनी चाहिए खाना पानी बिस्तर की व्यवस्था करनी चाहिए डॉ शेख ने कहा कि हम भी कुल वाले दिन यानी 20 अगस्त को अपनी क्लीनिक जो सैटेलाइट बस स्टैंड पर है वहां पर हमारी टीम ओर हम मिल कर सारे दिन शरबत ओर कुछ खाने का इंतजाम करेंगे और हजारों लोग उस से फायदा उठाएंगे डॉ शेख ने कहा कि में बरेली में आए हुए तमाम जायरीनों से इल्तिज़ा करूंगा कि वो सब लोग मिल कर आला हजरत के कुल में देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई में भाई चारे ओर मुहब्बत की दुआ करे ओर देश वाशियो के साथ हमारा प्यारा मुल्क हिंदुस्तान तरक्की करे डॉ शेख ने कहा कि हम सब नेताओं को भी उलेमाओं के साथ मिलकर इतने बड़े समूह को कुछ खास संदेश देना चाहिए जैसे मुसलमानों की तालीम देनी ओर दुनियावी दोनों हर मुसलमान हासिल करे हमारे नौजवान नफरत फैलाने वाले से दूर रहे जो बच्चियां शादी के काबिल है समाज उन गरीबों की मदद करे हमे समाज को राजनीति के लिए भी जागरूक करना होगा अब हमें किसी पार्टी का पिछलग्गू नहीं बनना है हमे उस पार्टी का सपोर्ट करना चाहिए जो पार्टी हमारे समाज को उनकी आबादी के अनुपात में हिस्सा दे फिर में एक बार उर्स ए रजवी आला हजरत में आए हुए तमाम जायरीनों का बरेली शरीफ में इस्तकबाल करता हो इस मौके पर उन के साथ रईस खान जाविद पेंटर सफीर नरेंद्र सिंह असलम शेख पवन कुमार लाईक मौजूद रहे ओर शरबत ओर खाना वितरण में अपना सहयोग दिया