कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश: जैसे कि हम जानते हैं पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह निर्णय नेहरू का बच्चों के प्रति लगाव को देखकर ही लिया गया था। बाल दिवस के दिन स्कूलों में पढ़ाई की जगह खेलकूद या फिर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में बाल दिवस का आयोजन किया गया।इस दिन वॉलीबॉल,म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी इत्यादि खेले हुई जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया।

 इस मौके पर स्कूल मीडिया प्रभारी राजीव डोगरा और अजय कुमार ,विकास चौधरी,पंकज कुमार, नवनीत वालिया,अश्विनी कुमार, विनोद कुमार,बेबी,शिल्पा अध्यापकों का  विशेष रूप में योगदान रहा।

राजीव डोगरा (युवा कवि लेखक और भाषा अध्यापक)

पता-गांव जनयानकड़, पिन कोड –176038, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

Rajivdogra1@gmail.com, 9876777233 & 7009313259

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *