राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में एक सप्ताह से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हो गया। इस शिविर में स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर के चारों तरफ साफ सफाई की, सौंदर्यीकरण के लिए हर्बल गार्डन और फूलों की क्यारियों को संवारा।रैलियों के माध्यम से समाज को जागरूक किया।क्षेत्र में तीन बावड़ियों की सफाई की एवं सांयकाल सत्र में विशेष आमंत्रित अतिथियों ने विषय विशेष पर उनके अनुभव प्राप्त किए। विशेष अतिथियों में मुख्य रूप में कमांडर कुलदीप सिंह रहे हैं उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समाज में अच्छा नागरिक बनने के लिए अनुशासन व शिक्षा जरूरी है। यदि पूरी मेहनत व लग्न से काम किया जाए तो सफलता कदम चूमती है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।शिवर का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलों के प्रधानाचार्य राजेश पाराशर के द्वारा किया गया उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने तथा मोबाइल का सदुपयोग करने की शिक्षा दी।प्रधानाचार्य अजय कुमार ने एनएसएस वॉलिंटियर तथा एनएसएस प्रभारी मीनाक्षी पुरी तथा सजीव कुमार को सफल योजन के लिए बधाई दी।

इस मौके पर स्कूल मीडिया प्रभारी राजीव डोगर, नवनीत वालिया,अजय कुमार,अनिल कुमार,विनोद कुमार,पंकज कुमार,अश्विनी कुमार,ममता,शिल्पा अध्यापको ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *